G7 Summit 2019: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप G-7 समिट के दौरान फ्रांस के बिआरिट्ज में मिले। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी गर्मजोशी देखने को मिली। इस दौरान कश्मीर पर अमेरिका की मध्यस्थता की आस जगाए बैठे लोगों को करारा झटका लगा। दरअसल, ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के जो भी मुद्दे हैं वो सारे द्विपक्षीय मुद्दे हैं और इसे लेकर हम किसी देश को कष्ट नहीं देना चाहते हैं। हम  उम्मीद करते हैं कि भारत-पाकिस्तान आपस में मिलजुलकर मुद्दों को सुलझा लेंगे।  इस दौरान पीएम मोदी और ट्रंप हंसी ठिठोली भी करते नजर आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी ने एक सवाल पर कहा कि मुझे लगता है कि हम दोनों (मोदी-ट्रंप) को बात करने दीजिए। हम दोनों बात करते रहेंगे जब जरूरत पड़ेगी हम आपको जरूर जानकारी देंगे। इस दौरान ट्रंप ने मजाक करते हुए कहा कि पीएम मोदी बहुत अच्छी इंग्लिश बोलते हैं लेकिन वह अभी बात नहीं करना चाहते हैं। ट्रंप की इस बात पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और पीएम मोदी भी खिलखिला के हंसते हुए नजर आए।


पीएम नरेंद्र मोदी की कश्मीर को लेकर ट्रंप भी समर्थन जताते नजर आए। उन्होंने कहा कि मुझे भी यही लगता है कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र के मूल्यों को हमेशा सजग रहे हैं। और इस विषय पर भारत और  अमेरिका काफी गहराई से बात करते आए हैं। गौरतलब है कि 45वां जी 7 शिखर सम्मेलन 24 से 26 अगस्त, 2019 को बिआरिट्ज, फ्रांस में आयोजित किया गया है।