लाहौर में अहम सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की अल कायदा की साजिश चार आतंकवादियों के मारे जाने के साथ बुधवार (18 मई) को नाकाम कर दी गई। ये लोग विस्फोटकों और राइफल के साथ शहर की ओर बढ़ रहे थे। पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधक बलों ने कहा है कि गोलीबारी बुधवार (18 मई) तड़के पंजाब प्रांत में हुई।
मौके से दो रॉकेट लांचर, बॉल बियरिंग के साथ एक किलोग्राम विस्फोटक, तीन पिस्तौल, एक एके47 राइफल और चार हथगोले बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में अल कायदा के गुजरांवाला शाखा के प्रमुख अब्दुर रहमान भी शामिल है।