Donald Trump Arrest Updates: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया है। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वह बाहर आ गए। ट्रंप के सरेंडर को देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक मग शॉट जारी किया है। जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि ट्रंप को गिरफ़्तार किया गया था और कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया था। ट्रंप को औपचारिक रूप से अरेस्ट कर लिया गया था, लेकिन बाद में 2 लाख डॉलर का जुर्माना भरने पर डोनाल्ड ट्रंप को ज़मानत मिल गई।
X (ट्विटर) पर लौटे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना मगशॉट (गिरफ्तारी के बाद कैदी के रूप में ली जाने वाली तस्वीर) पोस्ट करके X (ट्विटर) पर लौटे। फोटो साझा करने के साथ ही ट्रंप ने लिखा, ‘‘चुनाव में हस्तक्षेप। कभी आत्मसमर्पण नहीं।’’ मगशॉट कंधे से ऊपर तक एक शख्स का फोटो होता है, जो आमतौर पर किसी आरोपी या सजा मिल चुके शख्स की गिरफ्तारी के बाद लिया जाता है। यह अमेरिका के किसी पूर्व राष्ट्रपति का पहला ‘मग शॉट’ है। इस दौरान उनकी लंबाई- 6 फुट 3 इंच, वजन-215 पाउंड और बाल-सुनहरे जैसे शारीरिक मापदंड दर्ज किए गए।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में जॉर्जिया में अपनी चुनावी हार को पलटने की अवैध कोशिशों के आरोपों से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ट्रंप की गिरफ्तारी की प्रक्रिया 20 मिनट चली, जिसके बाद ट्रंप को दो लाख डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया और वह न्यूजर्सी जाने के लिए एयर पोर्ट रवाना हुए।
20 मिनट बाद ही जेल से बाहर निकले ट्रंप
ट्रंप के खिलाफ चार अलग-अलग शहरों में मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन जॉर्जिया के मामले में आत्मसमर्पण पुराने तीन मामलों से अलग है। यह आत्मसमर्पण रात में किया गया, जिसके लिए उन्हें किसी अदालती कक्ष के बजाय जेल जाना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे शहरों में दर्ज मामलों में आत्मसमर्पण के दौरान ट्रंप का ‘मग शॉट’ नहीं लिया गया था, जबकि जॉर्जिया में दर्ज मामले को लेकर कैदी के रूप में उनकी तस्वीर ली गई।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप शाम सात बजे के कुछ ही देर बाद अटलांटा पहुंचे जहां से उन्हें गिरफ्तारी की प्रक्रिया के लिए जेल ले जाया गया। सफेद कमीज और लाल टाई पहने ट्रंप ने निजी विमान से उतरते समय हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। ट्रंप अमेरिका के इतिहास में अभियोग का सामना करने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। यह दूसरी बार है, जब उन पर चुनाव के नतीजों को पलटने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।