Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पत्नी बुशरा बीबी की गिरफ्तारी के लिए आर्मी चीफ जनरल मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इमरान ने आर्मी चीफ को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि बुशरा की गिरफ्तारी के पीछे सीधे तौर पर जनरल मुनीर का हाथ है। अगर मेरी पत्नी को कुछ भी हुआ तो मैं आर्मी चीफ जनरल मुसीर को नहीं छोडूंगा।
खान ने कहा कि जब तक मैं जिंदा रहूंगा, उसके सारे गैरकानूनी और असंवैधानिक कामों का पर्दाफाश करता रहूंगा। देश में जंगल का कानून है और सब कुछ जंगल के राजा के कहने पर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जंगल का राजा चाहे तो नवाज शरीफ के सारे मामले माफ कर दिए जाते हैं और जब वह चाहे तो हमें केवल पांच दिनों में ही तीन मामलों में सजा दे दी जाती है।
देश में जंगलराज होने की वजह से कोई निवेश नहीं कर रहा
देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बारे में इमरान खान ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लोन नहीं बल्कि निवेश के जरिए स्थिरता आएगी। लेकिन जंगल राज होने की वजह से यहां कोई भी इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार नहीं है। यह अच्छी बात है कि सऊदी अरब से लोग यहां आ रहे हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट तब ही होगा, जब देश में कानून का शासन आएगा।
सैनिकों ने पुलिस से की मारपीट
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक ने कहा कि देश में कुछ दिन पहले ही पंजाब प्रांत की पुलिस से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें सैनिक पुलिस अधिकारियों को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इमरान ने कहा कि कानून का उल्लंघन करते हुए पुलिस की पिटाई की गई थी, लेकिन IG और वायसराय ने उल्टा पिटाई करने वालों से ही माफी मांगी। वायसराय ने कहा कि पुलिसकर्मी हमारे भाई जैसे हैं। लेकिन ऐसा व्यवहार भाई नहीं बल्कि गुलामों के साथ किया जाता है।
पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि हमारी पार्टी पीटीआई को चुनावी मैदान में उतरने नहीं दिया गया। जुल्म के सामने खड़े रहना जिहाद है। हमारे कार्यकर्ता हर एक वोट की रक्षा करेंगे। खान के आरोपों पर अभी तक पाकिस्तान सरकार या सेना ने कोई बयान नहीं दिया है।