दिवंगत भारतीय आध्यात्मिक गुरू श्री चिन्मय की 85वीं जयंती पर अमेरिका में जन्मदिन के एक केक पर 72,585 मोमबत्तियां जलाकर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाया गया। चिन्मय कुमार घोष को श्री चिन्मय के नाम से जाना जाता है। उन्होंने साल 1964 में न्यूयार्क सिटी आने के बाद पश्चिम को ध्यान की शिक्षा दी। कुल 100 लोगों की एक टीम ने न्यूयार्क के श्री चिन्मय केंद्र में केक बनाया और मोमबत्तियां लगाई जिन्हें 60 ब्लोटॉर्च की मदद से जलाया गया। इसे बनाने में कई घंटे लगे थे। चिन्मय गुरु की जयंती उनके शिष्यों के बयान के अनुसार, 27 अगस्त मनाई जाती है।
मोमबत्तियां यह सुनिश्चित करने के लिए करीब 40 सेकेंड तक जलती रहीं कि पुराना रिकॉर्ड टूट जाए। रिकॉर्ड बनाने के लिए 80.5 फुट लंबा और दो फुट चौड़ा आयताकार केक बनाया गया था। इतनी सारी मोमबत्तियों को परंपरागत तरीके से बुझाना मुमकिन नहीं था इसलिए उन्हें कार्बनडाईआॅक्साइड अग्निशमन यंत्रों की मदद से बुझाया गया ताकि केक खाने लायक बना रहे। इससे पहले एक केक पर सर्वाधिक मोमबत्तियां जलाने का रिकार्ड कैलिफोर्निया के माइक्स हार्ड लेमोनेड ने अप्रैल में बनाया था। उस समय कुल 50,151 मोमबत्तियां जलाई गई थीं।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम की अगुआई गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में सैकड़ों बार नाम दर्ज कराने वाले 61 वर्षीय आश्रित फुरमान ने की थी। फुरमान ने इससे पहले 48 हजार मोमबत्तियां जलाने का रिकार्ड बनाया था। उनके इस रिकार्ड को अप्रैल 2016 में तोड़ दिया गया था। हालांकि उनके नाम पर 622 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज हैं। इनमें से ज्यादातर रिकार्ड अभी तक तोड़े नहीं जा सके हैं। वो साल 1979 से रिकॉर्ड बना रहे हैं। उस समय उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा टेनिस रैकेट बनाया था।