Bangladesh Former Prime Minister Khaleda Zia Death News: बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन हो गया है, वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं। खालिदा ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है। बीएनपी ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि ढाका के एवरकेयर अस्पताल में खालिदा ने अंतिम सांस ली। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सके।
बीएनपी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि खालिदा जिया की तबीयत 29-30 दिसंबर की रात ही बिगड़ गई थी। उन्हें उपचार के लिए विदेश ले जाने की तैयारी थी, कतर से एक विशेष विमान भी ढाका आ गया था। लेकिन मेडिकल बोर्ड को उनकी हालत ऐसी नहीं लगी कि उन्हें ट्रैवल की इजाजत दी जा सके, ऐसे में ढाका के ही अस्पाल में उनका इलाज चला। लेकिन आज सुबह 6 बजे बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
फेफड़ों में इंफेक्शन से पीड़ित बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में अस्पताल के कोरोनरी केयर यूनिट में इलाज चल रहा था और वे स्थानीय और विदेशी विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में थीं। बीएनपी के उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने उनकी हालत बेहद गंभीर बताते हुए कहा था कि उनकी हालत बेहद नाजुक थी। पूरे देश से दुआ मांगने के अलावा और कुछ नहीं किया जा सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी महीने की शुरुआत में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में कई वर्षों तक योगदान देने वाली बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के बारे में जानकर गहरी चिंता हुई। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- खालिदा जिया की कहानी क्या है?
