पोर्न इंडस्ट्री में लगभग 10 साल से अधिक वक्त तक सुपरस्टार रहीं ब्रिटनी डे ला मोरा उर्फ जेन्ना प्रेसले (स्टेज नेम) अब लोगों को ईश्वर के रास्ते पर ले जा रही हैं। खुद इस इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद वह अब पोर्न एडिक्टेड (पोर्न की लत से आजिज) लोगों की मदद कर रही हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह और उनके पति इस तरह के लोगों की मदद एडिक्शन से उबरने में कर रहे हैं।
दरअसल, 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकीं पूर्व एडल्ट ऐक्ट्रेस की एक गिरजाघर में रिचर्ड नाम के पादरी से मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी की। यहीं से मोरा के जीवन में नया मोड़ आया और उन्होंने एक सफर की शुरुआत की।
यह दंपति अब ऐसे लोगों की मदद में जुट गया, जो पोर्न ऐडिक्शन से बुरी तरह परेशान थे। ‘बारक्रॉफ्ट मीडिया’ को पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- मैंने कई बार यह इंडस्ट्री छोड़ने की कोशिश की, पर ऐसा न कर सकी। दादी मां के सुझाव के बाद मैं गिरजाघर जाने लगी, जहां से मेरी जिदंगी में टर्निंग प्वॉइंट आया।
पूर्व ऐडल्ट ऐक्ट्रेस के मुताबिक, “मैं जब पोर्न इंडस्ट्री में थी, तब गिरजाघर वाले मुझे जीसस के प्रेम के बारे में बताते थे। वे मुझे पवित्र ग्रंथ बाइबल और ‘प्रसाद’ देते थे। मैंने जब सात साल पहले इंडस्ट्री छोड़ी थी, तब वही गिरजाघर और वहां के लोग उस दौरान मौजूद थे। उनकी इसमें अहम भूमिका रही।”
मौजूदा समय में अमेरिका के सैन डिएगो स्थित कॉर्नरस्टोन चर्च में यह दंपति धर्म उपदेशक की भूमिका में है और ब्रिटनी इस बात को अपनी वेबसाइट पर तेजी से प्रमोट भी कर रही हैं। लोगों की मानें तो आने वाले दिनों में अपनी वेबसाइट का नया चेहरा भी बन सकते हैं।
एक नजर में जानें ब्रिटनी का सफरः http://www.brittnidelamora.com के मुताबिक, ब्रिटनी जब 18 साल की थीं, तब उन्होंने पोर्न स्टार और ऐस्कॉर्ट (सेक्स सेवाएं मुहैया कराने वाली महिला) के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। 25 बरस तक उन्होंने 275 एडल्ट फिल्मों में काम किया और 2008 में उन्हें ‘बेस्ट न्यू स्टारलेट’ के लिए एवीएन अवॉर्ड मिला। आगे 2010 में जानी-मानी फैशन मैग्जीन ‘Maxim’ ने शीर्ष 12 महिला पोर्नस्टार्स में उनका नाम शामिल किया।
हालांकि, मशहूर होने के साथ-साथ ब्रिटनी इंडस्ट्री के दलदल में उतरने के साथ ड्रग्स और डिप्रेशन का भी तेजी से शिकार हो रहीं थीं, जिससे उबरने के लिए उन्होंने धर्म का रास्ता अपनाया। 2011 में उन्होंने ठानी कि वह आगे कभी पोर्न फिल्में नहीं करेंगी, जिसके बाद वह गिरजाघर जाने लगीं और अपने और पोर्न की तरफ एडिक्टेड लोगों को जागरूक करने में जुट गईं।
