पाकिस्तान में खाद्य वस्तुओं की किल्लत इस कदर बढ़ गई है कि अब पीएम इमरान खान ने जमाखोरों पर नजर रखने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो और दुनिया में पाक के लिए जासूसी करने वाली आईएसआई को आदेश दिए हैं। पीएम इमरान खान ने मंगलवार को देश में खाद्य वस्तुओं की किल्लत और जमाखोरी की शिकायतों को लेकर मीटिंग बुलाई और आईएसआई को यह आदेश दिया। पाकिस्तान के ट्रिब्यून अखबार की वेबसाइट के मुताबिक सभी प्रांतों की सरकारों को भी इस मसले पर कार्रवाई करने और 48 घंटों के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इस मीटिंग में पाकिस्तान के खाद्य आपूर्ति मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार समेत कई सीनियर अफसर और मंत्री मौजूद थे। इमरान खान के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अधिकारियों को खाद्यान्न सामग्री की तस्करी रोकने के लिए कदम उठाने को कहा गया है।

इस दौरान देश में खाने-पीने की कमी पैदा होने पर चिंता जताते हुए इमरान खान ने कहा कि तस्करी के चलते कीमतों में इजाफा हो रहा है। इससे देश में खाद्यान्न वस्तुओं पर देश के खजाने से बेजा रकम खर्च हो रही है। उन्होंने अधिकारयों से कहा कि खाद्यान्न सामग्री की तस्करी को देश हित में रोका जाना जरूरी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।

इमरान खान ने मंगलवार को मीटिंग में पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि सरकारों ने ऐसे करार किए हैं, जिनके चलते ऐसी समस्याएं पैदा हो रही है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में बीते कई महीनों से आटे के दाम बहुत ज्यादा हैं। यही नहीं अकसर पड़ोसी देश में टमाटर की कीमतें भी आसमान छूती रही हैं।