पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की मांग की है। बुधवार (10 मई, 2023) को उनकी अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद के पुलिस लाइंस में स्पेशल कोर्ट में पेशी थी। इस बीच, गिरफ्तारी के बाद इमरान खान की जेल से पहली तस्वीर भी सामने आई है।
जिस जेल में इमरान को रखा गया है, सुनवाई के लिए उसे ही स्पेशल कोर्ट में तब्दील कर दिया गया है। यहीं पर आज अल-कादिर ट्रस्ट केस की सुनवाई हुई। इस दौरान, एनएबी ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड की मांग की है।
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इमरान खान की लीगल टीम को सुनवाई से पहले उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि, एक बार सुनवाई शुरू होने के बाद इमरान खान ने एक हियरिंग ब्रेक के दौरान अपने वकीलों ख्वाजा हारिस, फैसल चौधरी, अली गोहर और अली बुखारी के साथ बात की।