अटलांटिक महासागर में फॉक्सवैगन ग्रुप के ब्रांड पॉर्श, बेंटले और ऑडी की लग्जरी गाड़ियां ले जा रहा एक विशाल मालवाहक जहाज आग लगने की घटना का शिकार हो गया है। जहाज में मौजूद सभी 22 क्रू मेंबरों को पुर्तगाली सेना के द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया है।

एक शिप ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार मालवाहक जहाज 10 फरवरी को जर्मनी के एम्डेन से रवाना हुआ और बुधवार को अमेरिका के रोड आइलैंड के डेविसविले पहुंचने वाला था। जहाज में आग लगने की घटना बुधवार सुबह घटी, जब यह पुर्तगाल के अज़ोरेस में टेरसेरा द्वीप समूह से 200 मील दूर था।

पुर्तगाली प्रशासन के आधिकारिक बयान के मुताबिक “बुधवार को आग लगने के तुरंत बाद नेवी के द्वारा सभी क्रू मेंबरों को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना में किसी भी क्रू मेंबर कोई चोट नहीं आई है और बाहर निकाले गए सभी क्रू मेंबर्स को पास के पुर्तगाली द्वीप फैयाल ले जाया गया है।” शुक्रवार को एक डच मरीन सर्विस कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी सहयोगी कंपनी SMIT सैल्वेज की तरफ से जहाज पर आग बुझाने के लिए 16 लोगों को टीम लगाया गया है। जिसके लिए कंपनी ने नीदरलैंड और स्पेन से आग बुझाने के बड़े उपकरण मंगाकर पहले ही जहाज पर भेज दिए है।

एक आटोमोटिव वेबसाइट ‘द ड्राइव’ की रिपोर्ट के अनुसार इस 650 फीट लंबे और 60,000 टन वजनी मालवाहक जहाज में फॉक्सवैगन ग्रुप की लगभग 4000 लग्जरी गाड़ियां है। जिसमें 189 बेंटले गाड़ियां शामिल है। जबकि फॉक्सवैगन ग्रुप के लग्जरी ब्रांड पोर्श के नॉर्थ अमेरिका के एक प्रवक्ता ने गुरुवार शाम को बयान जारी कर कहा कि कंपनी की 1100 कारें बोर्ड पर थीं लेकिन वाहनों का स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। कंपनी ने अमेरिका में अपने कार डीलरों से भी ग्राहकों से संपर्क कर घटना की जानकारी देने को कहा है।

यह आग लगने की घटना ऐसे समय पर हुई है। जब दुनिया में गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। सेमीकंडक्टर चिप की कमी और सप्लाई चेन में दिक्कतों के कारण दुनिया में कार कंपनियां इस मांग को पूरा नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में इस आग लगने की घटना ने लग्जरी कार ग्राहकों को निराश किया है।