अमेरिका के वर्जिनिया में एक महिला स्कूल टीचर को नाबालिग स्टूडेंट के साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में कोर्ट ने 50 साल की सजा सुनाई है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शादीशुदा टीचर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को कबूल कर लिया है और उसने छात्र के घर में जबरन घुसने की बात भी मानी है। 25 साल की टीचर की साल 2021 में ही शादी हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्डन और नाबालिग स्टूडेंट ने साल 2022-23 के दौरान यौन संबंध बनाए थे। छात्र के बिस्तर से उनके डीएनए मिले हैं। टीचर की इस हरकत के बारे में पता चलने के बाद छात्र हैरान हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि टीचर स्टूडेंट के साथ जबरदस्ती करती थी। हालांकि, कुछ छात्रों ने कहा कि टीचर की इस हरकत के बारें में उन्हें पहले से ही मालूम था।

50 साल की सजा सुनाई गई

कोर्ट ने जॉर्डन को एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ शारीरिक संबंध बनाने के चार गंभीर मामलों और एक अश्लील हरकत के मामले में दोषी करार दिया है और 50 साल जेल की सजा सुनाई है। रिपोर्ट में कहा गया कि बीते साल जून के महीने में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी और जॉर्डन को मामले में दोषी पाया गया था। इस घटना से अन्य छात्रों के परिजन काफी चिंतित हो गए हैं।

पहले भी हुई ऐसी घटना

हाल ही में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं। बीते साल अमेरिका के अर्कांसस में एक टीचर ने हाई स्कूल के एक लड़के के साथ 30 बार तक यौन संबंध बनाया था और उसने अपना दोष भी स्वीकार कर लिया था। उसे अप्रैल 2023 में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। 17 साल के लड़के ने टीचर पर बार-बार दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उस महिला टीचर की पहचान हीदर हेयर के रूप में हुई थी। वह एक शादीशुदा महिला थी।