चीन 18 महीने बाद भारत में अपना राजदूत नियुक्त करने जा रहा है। पिछले काफी समय से दोनों देशों की चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों के बीच यह बदलाव देखने को मिल रहा है। चीन ने फेइहोंग को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है। फेइहोंग राजनयिक सुन वेइदोंग का स्थान लेंगे, जो अभी चीन में उप विदेश मंत्री का पद संभाल रहे हैं। चीन फेइहोंग की नियुक्ति ऐसे समय में करने जा रहा है जब भारत और चीन के बीच सैन्य तनाव को कम करने के लिए पिछले कई महीनों से वार्ता चल रही है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने राजनयिक जू फेइहोंग के नाम पर मुहर तो लगा ही है लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। हालाकिं, चीन के विदेश मंत्रालय ने भारतीय न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुष्टि की है कि अफगानिस्तान और रोमानिया में चीन के राजदूत रहे फेइहोंग अब भारत में नए राजदूत होंगे।

कौन हैं फेइहोंग?

फेइहोंग वर्तमान में चीन के विदेश मंत्रालय में वित्तीय और प्रशासनिक मामलों के सहायक मंत्री के तौर पर काम करे हैं। वह जून 2010 से 2013 तक अफगानिस्तान में राजदूत भी रहे हैं। फेइहोंग की नियुक्ति तब हो रही है जब भारत में आम चुनाव चल रहे हैं। पीटीआई ने चीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया कि फेइहोंग को भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है और वह जल्द ही अपनी नई पोस्टिंग संभालने दिल्ली आ जाएगें ।

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने क्या कहा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में हुए चीन के साथ वार्तालाप में कहा था कि भारत अपने राष्टीय हितों के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता। चीन को यह समझना होगा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर तनाव का बने रहना ना तो भारत के हित में है ना ही चीन के हित में है।अब देखना यह है कि भारत इस पर क्या निर्णय लेता है।