पाकिस्तान के साहीवाल में संदिग्ध आतंकियों और पंजाब काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट के बीच मुठभेड़ में एक परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद प्रधानमंत्री इमरान की केंद्र सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया में लोग इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। मशहूर पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट कर ‘नया पाकिस्तान’ को शर्मनाक बताते हुए उन बच्चों का वीडियो शेयर किया है जिनके माता-पिता संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ में मारे गए। पत्रकार ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह नया पाकिस्तान की सरकार में हो रहा है। शर्मनाक। काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट ने साहीवाल में एक कार पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पिता, मां और एक नाबालिग को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।’

पत्रकार ने वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में आगे लिखा, ‘ये बच्चे अपने माता-पिता के मारे जाने का डर बता रहे हैं, जबकि CTD का दावा है कि ये अपहरणकर्ता थे।’ वीडियो में बच्चे कह रहे कि वो अपने चाचा की शादी में गांव जा रहे थे। गाड़ी में मां नबीला, पिता खलील और उनके दोस्त मौलवी भी थे। एक बच्चे ने बताया, ‘फायरिंग में जिनकी मौत हो गई उन्हें गाड़ी में डालकर ले गए। बाद में हमें भी उठा लिया और पेट्रोल पंप पर छोड़कर चले गए।’

देखें वीडियो-

दूसरी तरफ काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट का कहना है कि उन्होंने शनिवार (19 जनवरी, 2019) को पंजाब प्रांत में एक मुठभेड़ में दो महिलाओं और एक स्थानीय आईएसआईएस कमांडर सहित चार चरमपंथियों को मार गिराया। दावा किया कि ये चरमपंथी थे और उस वक्त मारे गए, जब पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी साहिवाल जिले में मुठभेड़ हुई। CTD के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मुठभेड़ में दो महिलाओं और एक स्थानीय आईएसआईएस कमांडर सहित चार लोग मारे गए। गोलीबारी के दौरान एक बच्चा भी घायल हो गया।’ पुलिस ने बताया कि संदिग्ध लोग अपहरणकर्ता थे और उनके पास से तीन बच्चे भी बरामद किए गए। विभाग ने यह भी कहा है कि मारे गए लोग पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के बेटे के अपहरण में शामिल थे।

वहीं पंजाब मुठभेड़ पर सवाल उठने के बाद पीएम इमरान खान ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तीव्र कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। इमरान खान ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘CTD ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महान काम किया।’ हालांकि उन्होंने यह भी लेकिन कहा कि सभी को कानून के समक्ष जवाबदेह होना चाहिए। इमरान खान ने आगे कहा कि जैसे संयुक्त जांच टीम की रिपोर्ट आएगी, तीव्र एक्शन लिया जाएगा। इमरान खान ने कसम खाई कि सरकार की प्राथमिकता उसके सभी नागरिकों की सुरक्षा है।