Facebook And Instagram Down: Facebook और Instagram का सर्वर डाउन हो गया है, इस वजह से दुनियाभर के यूजर्स परेशान हैं, उनकी फीड लीड नहीं हो पा रही है। एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब दोनों ही ऐप्स इस तरह से बंद पड़ी हैं, जब इनके कई फीचर काम नहीं कर पाए हैं। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत इंस्टाग्राम पर आ रही है, वे अपनी रील का कोई भी पोस्ट शेयर नहीं कर पा रहे हैं। फेसबुक पर ही ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्यों डाउन हुए फेसबुक-इंस्टा?
Down Detector नाम की वेबसाइट ने रिपोर्ट किया है कि इंस्टाग्राम पर कमेंट सेक्शन लोड नहीं हो पा रहा है, भारतीय समय अनुसार शाम साढ़े छह बजे से ही यह दिक्कत आ रही है, लोग लगातार अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।अब मेटा ने इस आउटरेज को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, बड़ी बात यह है कि इस डाउन का कोई कारण भी सामने नहीं आया है। ऐसे में कब तक यह दिक्कत ठीक होगी, अभी साफ नहीं।
अब लोगों ने तो इस आउटरेज की वजह से फेसबुक और इंस्टाग्राम के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए फेसबुक और इंस्टा की क्लास लगाई जा रही है। लोग ज्यादा नाराज इसलिए हैं क्योंकि कई बार ऐसे ही सर्वर डाउन हो चुके हैं।
इंस्टाग्राम और फेसबुक की सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने X (Twitter) पर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं। X पर #facebookdown, #instagramdown, #Server जैसे हैशटैग फिलहाल ट्रेंडिंग हैं।