अमेरिका के न्याय मंत्रालय की ओर से जारी की गईं एपस्टीन फाइल्स में ‘मालिश तकनीकों’ और भारत के आयुर्वेद के संदर्भ मिले हैं। न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी हजारों फाइल्स को जारी किया है।

एपस्टीन ने 2019 में मैनहट्टन जेल में आत्महत्या कर ली थी। उस पर दर्जनों नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण और तस्करी करने का आरोप था।

यह मुद्दा राजनीतिक रूप से संवेदनशील है। अमेरिका में डेमोक्रेट्स नेताओं ने अभियान चलाया है जिसमें मांग की गई है कि एपस्टीन से जुड़े सभी रिकॉर्ड्स को सार्वजनिक किए जाएं। एपस्टीन के दुनिया के बेहद ताकतवर लोगों से संबंध थे।

एपस्टीन फाइल्स से क्या बड़े खुलासे हुए?

तिल के तेल के इस्तेमाल की बात

एपस्टीन फाइल्स में दस्तावेज और तस्वीरें शामिल हैं। एक दस्तावेज में शरीर से विषैले पदार्थों को निकालने के लिए मालिश और आयुर्वेद के इस्तेमाल का उल्लेख किया गया है।

इसमें कहा गया है, “पश्चिम में कई डॉक्टर भारत की 5,000 साल पुरानी प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली पर आधारित मालिश और अन्य इलाज दे रहे हैं।” फाइलों में ‘मालिश करने की कला’ जैसे लेख भी शामिल हैं जिनमें विषैले पदार्थों को निकालने के लिए तिल के तेल के इस्तेमाल का जिक्र है।

बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन की तस्वीर

इस खुलासे में ट्रंप की कम संख्या में ही तस्वीरें सामने आई हैं और न्याय मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि जारी किए गए दस्तावेज अधूरे हैं। फाइल्स में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की कई तस्वीरें हैं, साथ ही पॉप स्टार माइकल जैक्सन के साथ एपस्टीन की तस्वीर भी है। एपस्टीन से जुड़े किसी भी मामले में न तो ट्रंप और न ही क्लिंटन पर कोई गलत काम करने का आरोप लगा है।

Explained: क्या है EPSTEIN FILES, क्यों इस मुद्दे पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप?