टेस्ला और X के सीईओ एलन मस्क भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन हो गए हैं। मस्क ने X पर कहा कि भारत ने 64 करोड़ वोट एक दिन में गिन डाले और हमारे यहां कैलिफोर्निया में तो अभी भी वोटों की गिनती हो रही है। दरअसल एक X यूजर ने लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब आधिकारिक तौर पर अपने मंत्रिमंडल में प्रत्येक विभाग के लिए किसी को नामित किया है और कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती चल रही है। इसके जवाब में एक अन्य यूजर इस बीच भारत में जहां धोखाधड़ी उनके चुनावों का प्राथमिक लक्ष्य नहीं है, वहां 64 करोड़ वोट एक दिन में गिन लिए गए।
एलन मस्क हुए भारत के वोटिंग सिस्टम के फैन
इसके बाद एलन मस्क ने कोट करते हुए लिखा, “भारत ने 64 करोड़ वोट एक दिन में गिन डाले और हमारे यहां कैलिफोर्निया में तो अभी भी वोटों की गिनती हो रही है।” बता दें कि अमेरिकी चुनाव के नतीजों को आए हुए 17 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी कैलिफोर्निया में करीब 2 लाख 50 हजार वोट गिने जाने बाकी हैं।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प को नया राष्ट्रपति चुना गया है। रिपब्लिकन पार्टी को जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत थी जबकि उसने अबतक 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए। इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस 226 इलेक्टोरल वोट हासिल करने में सफल रहीं। 20 जनवरी को यूएस कैपिटल में उद्घाटन समारोह के बाद ट्रंप आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति पद ग्रहण करेंगे।
EVM पर मस्क ने उठाए थे सवाल
बता दें कि करीब 1 महीने पहले ही एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर सवाल खड़े किए थे। मस्क ने कहा था कि वोटिंग मशीनों से चुनाव में धांधली होती है और मतपत्रों से चुनाव होना चाहिए। मस्क ने कहा था कि मैं खुद तकनीक से जुड़ा हूं और कंप्यूटर प्रोग्राम पर अधिक भरोसा नहीं कर सकता। इसे हैक करना आसान है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन किया। एलन मस्क ने लगातार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में रैलियों को संबोधित किया था।