British King: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (King Charles III) और क्वीन कंसोर्ट कैमिला (Queen Consort Camilla) पर अंडे फेंकने वाले शख्स को अजीबो-गरीब सजा सुनाई गई है। किंग पर अंडे फेंकने वाले पैट्रिक थेलवेल पर सार्वजनिक रूप से अंडे ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। पैट्रिक को सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित करने और शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। यॉर्क सिटी में उसने किंग और क्वीन पर अंडे फेंके थे।

ब्रिटेन की वेबसाइट “द मिरर” में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, किंग चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पर अंडे फेंकने के आरोप में गिरफ्तार शख्स पर सार्वजनिक रूप से अंडे ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही, उसे किंग चार्ल्स से 500 मीटर दूर रहने के भी निर्देश दिए गए हैं। किंग चार्ल्स नॉर्थ इंग्लैंड की यॉर्क सिटी के मिकलेगेट बार लैंडमार्क पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, इसी दौरान उन पर अंडा फेंका गया था। लोग किंग के स्वागत में “गॉड सेव द किंग” गा रहे थे, तभी नारेबाजी करते हुए एक पैट्रिक ने उन पर अंडे फेंके। इस दौरान वह चिल्ला रहा था- ये देश गुलामों के खून पर बना है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने बेल दे दी है।

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस से कहा, “मैं गुलामी, कोलोनियलिज्म (उपनिवेशवाद) और इंपिरियलिज्म (साम्राज्वाद) के पीड़ितों के साथ है। न्याय के तौर पर ये अंडे फेंके गए। न्याय उन लोगों के लिए जिन्होंने उस आदमी (किंग चार्ल्स) को किंग बनाने में अपनी जान गंवाई है। ये ऐसा न्याय है जिसे लोग देख सकते हैं।”

वहीं, कोर्ट में आरोपी ने कहा कि उसने भीड़ के उकसाने पर ऐसा किया था। उसने बताया कि उसकी इस गलती के बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। हालांकि, पैट्रिक को बेल मिल गई है। रिहा होने के बाद पैट्रिक ने कहा कि घटना के बाद भीड़ ने उस पर हमला किया था और उसे विलेन बताया जाने लगा।

उसने बताया कि उस दिन कोई उसके बाल पकड़ रहा था, तो कोई थप्पड़ मारना चाहता था। इतना ही नहीं एक शख्स ने उस पर थूका भी। उसने कहा कि उसका वकील अच्छा था, जिसने उसको बचा लिया। पैट्रिक के मुताबिक, उसे सोशल मीडिया पर धमकियां भी मिल रही हैं।