वॉशिंगटन। अमेरिका ने इबोला वायरस के संक्रमण से प्रभावित तीन पश्चिम अफ्रीकी देशों के यात्रियों का प्रवेश सीमित करते हुए उनको देश के सिर्फ पांच बड़े हवाईअड्डों में से किसी एक में उतरने की अनुमति दी है। इन पांचों हवाईअड्डों पर इबोला वायरस के संक्रमण की जांच और कड़ी कर दी गई है।

 

अमेरिका के घरेलू सुरक्षा विभाग ने अपने नागरिकों को इस महामारी के संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से कल लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी से आने वाले नागरिकों को सिर्फ पांच बड़े हवाईअड्डों पर उतरने की अनुमति देने का ऐलान किया।

 

आज से इन देशों के यात्री न्यू यॉर्क के जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे, न्यू जर्सी के नेवार्क हवाईअड्डे, वॉशिंगटन डलेस हवाईअड्डे, अटलांटा हवाईअड्डे और शिकागो के ओ’हेयर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में से किसी एक में ही उतर सकेंगे। इन हवाईअड्डों पर इबोला के लिए कड़ी जांच व्यवस्था की गई है।

 

घरेलू सुरक्षा मंत्री जेह जॉनसन ने बताया ‘‘आज मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी से अमेरिका आने वाले सभी यात्री पांच में से एक हवाईअड्डे पर ही उतर सकेंगे। इन हवाई अड्डों में स्वास्थ्य जांच की कड़ी व्यवस्था है और अतिरिक्त संसाधन भी मुहैया कराए गए हैं।’’
उन्होंने कहा ‘‘हम इन प्रतिबंधों को कार्यान्वित करने के लिए एयरलाइनों के साथ काम कर रहे हैं और यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि यात्रा संबंधी अधिक व्यवधान न हो।’’

 

जानसन ने बताया ‘‘अगर एयरलाइनें समुचित व्यवस्था न कर पा रही हों तो प्रभावित यात्रियों को दोबारा बुकिंग कराने के लिए एयरलाइनों से संपर्क करना चाहिए।’’

 

लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी से अमेरिका आने वाले लगभग 94 फीसदी यात्री इन पांच हवाईअड्डों…. न्यू यॉर्क के जॉन एफ केनेडी हवाईअड्डे, न्यू जर्सी के नेवार्क हवाईअड्डे, वॉशिंगटन डलेस हवाईअड्डे, अटलांटा हवाईअड्डे और शिकागो के ओ’हेयर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में ही उतरते हैं।
इबोला वायरस का संक्रमण लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी में 4,000 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।