पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देनी वाली भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन वाले नीदरलैंड्स के सांसद गीर्ट विल्डर्स को मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से जान से मरने धमकियां मिल रही हैं।
नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए मिल रही धमकियों पर जानकारी देते हुए सांसद विल्डर्स ने ट्वीट करते हुआ लिखा कि मुझे अब मुस्लिमों की ओर से कई जान से मारने की धमकियां मिलती हैं, जो मुझे नूपुर का समर्थन करने के लिए जान से मार देना चाहते हैं। उन्होंने (नूपुर) मोहम्मद और आयशा के बारे में सच के अलावा और कुछ नहीं कहा है। ऐसे लोगों को मेरा बस यही सन्देश है कि तुम लोग जहन्नुम में जाओगे। तुम लोगों के पास कोई भी नैतिकता नहीं है। हम सच के साथ खड़े हैं। हम स्वतंत्रता के साथ खड़े हैं।
इससे पहले विल्डर्स ने ट्वीट कर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि भारत पूरे मुद्दे पर माफी क्यों मांगे? उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामी देश भारत से माफी मांगने को कह रहे हैं। भारत माफी क्यों मांगे?” डच सांसद ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, “तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता। यह केवल चीजों को और खराब करेगा। इसलिए भारत के मेरे प्यारे दोस्तों, इस्लामिक देशों से डरो मत।”
विल्डर्स के इस ट्वीट पर एम. सलाउद्दीन (@Slahuddinoffic1) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “गैर विश्वासियों कृपया हमारे धर्म का अपमान न करें और न ही ईशनिंदा करें। पैगंबर मोहम्मद को हम अपने बच्चों और परिवार से ज्यादा प्यार करते हैं। हम पैगंबर मोहम्मद के सम्मान के लिए अपना जीवन देने के लिए हमेशा तैयार हैं।”
मोहम्मद हिजाब (@mohammed_hijab) ने कमेंट करते हुए कहा कि “आप (गीर्ट विल्डर्स) इस तरह ट्वीट करके उन लोगों को सशक्त बना रहे हैं जो आपको धमकियां दे रहे हैं। इससे पता चलता है कि आप अहंकारी व्यक्ति है। सामान्य नियम यह है कि अगर आप विरोध करने के इच्छुक है तो आपको लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए और अगर आप लड़ने के लिए तैयार है तो आपको मरने के लिए तैयार रहना चाहिए। शिकायत करना बंद करो और एक आदमी बनो”