बांग्लादेश ने दुर्गा पूजा से पहले भारत को 1,200 टन हिल्सा मछली के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में हिल्सा मछ्ली की खपत बढ़ जाती है। हिल्सा मछ्ली को स्थानीय रूप से इलिश के रूप में जाना जाता है।
बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात एक अधिसूचना में कहा, “सरकार ने चालू वर्ष 2025 में दुर्गा पूजा के अवसर पर भारत को सशर्त 1,200 मीट्रिक टन हिल्सा निर्यात करने का नीतिगत निर्णय लिया है। इच्छुक निर्यातकों से कार्यालय समय के दौरान 11 सितंबर, 2025 को शाम 5 बजे तक हार्ड कॉपी में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।”
अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदन के साथ निर्यातक कंपनी का अब तक का व्यापार लाइसेंस, ईआरसी, आयकर प्रमाण पत्र, वैट प्रमाण पत्र, बिक्री अनुबंध, मत्स्य पालन विभाग से लाइसेंस सहित प्रासंगिक दस्तावेज संलग्न होने चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है, “सरकार ने प्रति किलोग्राम हिल्सा का न्यूनतम निर्यात मूल्य 12.50 अमेरिकी डॉलर निर्धारित किया है। उल्लेखनीय है कि अधिसूचना के प्रकाशन से पहले आवेदन करने वालों को भी नया आवेदन प्रस्तुत करना होगा।”
पढ़ें- अमेरिका के दोस्त ने की भारत से डील, निवेश बढ़ाने के लिए किया अहम समझौता
बांग्लादेश से भारत को हिल्सा का निर्यात
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत को कुल 2,420 टन हिल्सा मछली का निर्यात किया। हावड़ा के थोक मछली बाज़ार में हिल्सा मछली का थोक भाव फिलहाल 1,400 से 1,600 रुपये प्रति किलोग्राम है। अपने बेहतरीन स्वाद के लिए मशहूर यह मछली पेट्रापोल-बेनापोल सीमा पार करके हावड़ा बाज़ार पहुँचती है जहां से इसे कोलकाता और उसके आसपास के विभिन्न खुदरा बाज़ारों में बेचा जाता है।
जुलाई 2012 से बांग्लादेश ने हिल्सा के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन 2019 से दुर्गा पूजा के दौरान भारत को निर्यात के लिए विशेष अनुमति दे दी है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पिछले साल दुर्गा पूजा से पहले भारत को 3,000 टन हिल्सा निर्यात करने को मंजूरी दी थी। बांग्लादेश में हिलसा मछली के निर्यात पर बैन है। हालांकि, शेख हसीना की अवामी लीग सरकार ने हर साल सितंबर-अक्टूबर में (दुर्गा पूजा के समय) भारत को मछली निर्यात करने की इजाजत दी थी। हिल्सा का ज्यादातर आयात पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल पोर्ट के जरिये सितंबर-अक्तूबर के दौरान 15 दिन के टाइम में होता है। हाल के कुछ सालों में बांग्लादेश से हिल्सा आयात में गिरावट दर्ज की गई है।
पढ़ें- पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान