अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर बड़ा हमला बोला है। ट्रंप ने बोला कि मुझे नहीं पता कि वो भारतीय से कब अश्वेत हो गईं।
अमेरिका के नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स की एक बहस में डोनाल्ड ट्रंप ने लगभग 1000 लोगों के सामने भाषण देते हुए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर टिप्पणी की। ट्रंप ने कहा, ‘वह (कमला हैरिस) तो पहले भारतीय थीं पहले वो भारतीय मूल को बढ़ावा दे रहीं थीं, लेकिन अब वो अचानक अश्वेत हो गईं हैं। मुझे नहीं पता कि वह अश्वेत के रूप में जानी जाना चाहतीं हैं!’ ट्रंप के इस भाषण को लेकर वहां मौजूद कुछ दर्शनों ने मजाक उड़ाया तो वहीं कुछ दर्शनों ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि वह दोनों (भारतीय और अश्वेत) का सम्मान करते हैं लेकिन वो सम्मान नहीं करती हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी पर खूब आलोचना भी हो रही है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप की यह टिप्पणी पूरी तरह से घृणित और अपमानजनक है। यह पहली बार नहीं है जब हैरिस को नस्लीय भेदभाद का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले चुनाव अभियान की शुरुआत में हैरिस पर बार-बार ऑनलाइन नस्लवादी और लैंगिक भेदभाद का सामना करना पड़ा है।
अमेरिका की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति
हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने अपनी दक्षिण एशियाई और अमेरिकी दोनों रूप में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं कमला हैरिस के अश्वेत होने की बात करें तो उनकी मां भारतीय थीं। और उनके पिता जमैका के थे। जिसके वजह से वह भी अपने आप को अश्वेत मानती हैं।
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप का भाषा नफरती है। वो किसी की भी बेइज्जती कर सकते हैं यह उनकी पुरानी आदत है। इसके साथ ही हैरिस ने लोगों से अपील करते कहा कि अमेरिका के लोगों को ट्रंप से बेहतर और अच्छे इंसान की आवश्यकता है।