US-Colombia Trade Tensions 2025: एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। अपने इन फैसलों को लेकर वह अमेरिका के साथ ही दुनिया भर की मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ट्रंप सरकार की नीतियों का अमेरिका और दुनिया पर क्या असर पड़ेगा, इसे लेकर भी बहस हो रही है। कुछ दिन पहले ट्रंप ने ऐलान किया था कि अमेरिका में थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। उन्होंने साफ कहा था कि अमेरिका में अब सिर्फ दो जेंडर होंगे- मेल और फीमेल।

ट्रंप के शपथ लेने के बाद उठाए गए कदमों को लेकर आइए 10 बड़ी बातें जानते हैं।

1- कोलंबिया के साथ व्यापार और इमिग्रेशन को लेकर तनाव

राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया है कि कोलंबिया से अमेरिका आने वाले सभी सामानों पर 25% का टैरिफ लगाया जाएगा। माना जा रहा है कि ट्रंप ने यह कदम कोलंबिया को सजा देने के लिए उठाया है क्योंकि कोलंबिया ने प्रवासियों को ले जा रहे अमेरिका के दो विमानों को वापस भेज दिया था। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा है कि वह प्रवासियों के साथ किये जा रहे बर्ताव को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने इस मामले में ट्रंप को मनाने की भी कोशिश की थी लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है।

Bangladesh News: भारत से पंगे के बीच बांग्लादेश की अमेरिकी सहायता पर लगी रोक, ट्रंप ने दिया बड़ा झटका

bangladesh, trump, bangladesh india
बांग्लादेश को बड़ा झटका

2- इमिग्रेशन को लेकर देश भर में छापेमारी

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि डिपोर्टेशन के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए छापेमारी की जाएगी और यह काम सरकार ने शुरू कर दिया है। इमिग्रेशन अफसरों ने कहा है कि उन्होंने शिकागो और देश के कई इलाकों में इस मामले में गिरफ्तारियां की हैं।

3- ग्रीनलैंड और कनाडा को लेकर विवाद

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने डेनमार्क से कहा है कि वह ग्रीनलैंड को अमेरिका को सौंप दें और ऐसा करके उन्होंने एक पुराने विवाद को जिंदा कर दिया है। बीबीसी से हाल ही में हुई बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि हम डेनमार्क को हासिल कर लेंगे। इसके अलावा ट्रंप ने कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने के अपने सुझाव पर जोर दिया है। इसे लेकर तमाम तरह की चिंताएं खड़ी हो गई हैं।

4- कैपिटल दंगा मामले में माफी देने पर सवाल

ट्रंप ने पिछले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद कैपिटल हिल पर हुई हिंसा और दंगों के मामले में 1250 से ज्यादा लोगों को माफी देने और उनकी सजा कम करने का फैसला किया है, जिससे तीखी बहस छिड़ गई है। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने इस कदम का बचाव किया है और माफी देने का समर्थन किया है लेकिन डेमोक्रेट्स इसके पूरी तरह विरोध में हैं। सीनियर डेमोक्रेटिक सांसदों ने माफी दिए जाने के फैसले की आलोचना की है और रिपब्लिकन नेताओं से कहा है कि वे इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करें।

Israeli-Hamas Ceasefire Deal: कौन हैं इजरायल की वे चार सैनिक महिलाएं जिन्हें हमास ने 477 दिन बाद रिहा किया?

Israeli women soldiers Karina Ariev Daniella Gilboa, Naama Levy and Liri Albag Hamas release, Israeli-Palestinian ceasefire deal, Hamas Palestine ceasefire agreement,
रिहा होने के बाद चार महिला इजरायली सैनिक। (Source-Reuters)

5- फिलिस्तीन के पुनर्वास का प्रस्ताव

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि पड़ोसी देश जैसे इजिप्ट, जॉर्डन को गाजा से फिलिस्तीनियों को अस्थायी या हमेशा के लिए अपने वहां ले आना चाहिए। ट्रंप का कहना है कि वह इस मामले में जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह सेकेंड के साथ बातचीत कर चुके हैं और आने वाले दिनों में इजिप्ट के राष्ट्रपति से भी बातचीत कर सकते हैं।

6- फैसलों का पड़ रहा अमेरिका पर असर

ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल संभालते ही एक के बाद एक आदेश पारित कर दिए हैं और इसका असर वाशिंगटन के साथ ही पूरे देश पर पड़ा है। अपने पहले ही हफ्ते में ट्रंप ने 26 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत किए हैं जबकि 2021 में जो बाइडेन ने इतने टाइम में 21 ऑर्डर्स पर दस्तखत किए थे।

यह आदेश जलवायु परिवर्तन, इमिग्रेशन और विदेशी सहायता सहित कई अन्य मामलों से जुड़े हैं। ट्रंप के द्वारा उठाए गए इन कदमों की तारीफ भी हो रही है और आलोचना भी। कुछ लोग उन्हें एक मजबूत नेता बता रहे हैं जबकि कुछ लोग उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों को बांटने वाला और नुकसान करने वाला बता रहे हैं।

अमेरिका में अवैध प्रवासियों की समस्या कितनी बड़ी है? क्यों ट्रंप लगातार भेज रहे सेना

america | donald trump | illegal immigration | mexico |
डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी लगाई। (REUTERS PHOTO)

7- किंग के परिवार ने कहा- फाइलों की समीक्षा हो

मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने के ट्रंप के फैसले को लेकर उनके परिवार ने कहा है कि ऐसा करना उनके परिवार का निजी नुकसान है। उन्होंने ट्रंप से अपील की है कि वह इन फाइलों को जनता के बीच में रखे जाने से पहले इनकी समीक्षा करने की अनुमति दें।

8- ट्रंप ने पलटा फैसला, इजरायल को बमों की खेप की बहाली

ट्रंप ने इजरायल को 2,000 पाउंड के बमों की खेप फिर से भेजना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने इस कदम को सही ठहराया है और कहा है कि उन्होंने इसे खरीदा है और इसके लिए पैसे भी दिए हैं। बताना होगा कि गाजा में चल रही लड़ाई में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के बाद भी ट्रंप ने यह कदम उठाया है। बाइडेन प्रशासन ने इसे रोक दिया था। मार्क 84 नाम के ये बम काफी खतरनाक हैं और विस्फोट वाली जगह से 360 मीटर दूर तक लोगों को मार सकते हैं तथा 800 मीटर दूर स्थित बिल्डिंगों को ध्वस्त कर सकते हैं।

Sheikh Muhammad Ali Hammadi: हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर शेख हम्मादी की लेबनान में हत्या, घर के बाहर मारी छह गोलियां

Sheikh Muhammad Ali Hammadi death, Hezbollah commander Sheikh Muhammad Ali Hammadi killed, Top Hezbollah leader Sheikh Muhammad Ali Hammadi assassination,
हमलावरों ने बनाया हिजबुल्लाह कमांडर शेख मुहम्मद अली हम्मादी को निशाना। (Source-jansatta)

9- कोलंबिया ने टैरिफ मामले में दिया जवाब

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिका के द्वारा 25% टैरिफ लगाने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के जवाब में अमेरिका से आने वाले सामान पर 50% टैरिफ लगाने की बात कही है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ रहा है। कोलंबिया अपने हितों की हिफाजत चाहता है और अमेरिका व्यापार की शर्तों को लेकर फिर से बातचीत के पक्ष में है। ऐसी स्थिति में ट्रेड वॉर हो सकता है।

10- इंस्पेक्टर्स जनरल की बर्खास्तगी के फैसले की आलोचना

सीनेटर एडम शिफ ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पर 18 इंस्पेक्टर्स जनरल को बर्खास्त करने के मामले में कानून तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे इंस्पेक्टर जनरल एक्ट का स्पष्ट उल्लंघन बताया है। ट्रंप के इस फैसले की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। कई लोगों का कहना है कि यह संघीय एजेंसियों की स्वतंत्रता और जवाबदेही को कमजोर करने वाला फैसला है। इंस्पेक्टर्स जनरल का काम धोखाधड़ी और दुरुपयोग की जांच करना होता है। उनकी बर्खास्तगी के बाद भ्रष्टाचार और गलत कामों पर नियंत्रण कैसे होगा, इसका डर पैदा हो गया है।

हिंदू राजाओं की धरती पर इस्लाम का कैसे हुआ जन्म? क्लिक कर पढ़िए इंडोनेशिया के मुस्लिम राष्ट्र बनने की कहानी।