Donald Trump Shared Unified Map: अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का मूड बना चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने दो मैप शेयर किए हैं। एक में तो पूरे कनाडा को देश का हिस्सा दिखाया गया है। वहीं, दूसरे में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए हैं। इस पर लिखा है- यूनाइटेड स्टेट। ट्रंप ने यह मैप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए हैं।
इस बीच कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के सुझाव को खारिज कर दिया और एक्स पर लिखा कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्रंप की टिप्पणी पर बयान देते हुए कहा कि भावी राष्ट्रपति की टिप्पणी से यह पता चलता है कि उन्हें इस बात की पूरी समझ नहीं है कि कनाडा एक मजबूत देश क्यों है। उन्होंने ट्रंप की टिप्पणी पर कड़ा जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है। हमारे लोग मजबूत हैं। हम खतरों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे।’
कनाडा में विपक्ष के नेता ने भी जताई आपत्ति
कनाडा में विपक्ष के नेता पियर पॉलिवेयर का भी इस मुद्दे को लेकर बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कनाडा कभी भी 51वां राज्य नहीं होगा। बस।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम अमेरिका के सबसे अच्छे दोस्त हैं। हमने अल-कायदा के 9/11 हमलों के खिलाफ अमेरिकियों को जवाबी कार्रवाई करने में अरबों डॉलर और सैकड़ों लोगों की जान खर्च की है। हम सैकड़ों अरबों डॉलर के अमेरिकी सामान खरीदते हैं।’
‘अगर बंधकों को नहीं छोड़ा तो मिडिल ईस्ट में बवाल मच जाएगा’
ट्रंप ने बार-बार जाहिर की इच्छा
हाल के समय में ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बार-बार सुझाव दिया है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनना चाहिए। यहां तक कि उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पद छोड़ने की घोषणा को भी अवसर के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश की। फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कनाडा को हासिल करने के लिए सैन्य बल का भी इस्तेमाल करेंगे। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति ने जवाब देते हुए कहा कि वह आर्थिक बल का इस्तेमाल करेंगे। क्या शपथ लेने से पहले ही जेल जाएंगे ट्रंप पढ़ें पूरी खबर…