अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात को बताया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अमेरिकी युद्धपोत इवो जिमा से न्यूयॉर्क लाया जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों को अमेरिका में मुकदमों का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला में पूरी तरह सत्ता ट्रांसफर होने तक अमेरिका यहां का प्रशासन संभालेगा।
ट्रंप ने निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मादुरो की आंखों पर पट्टी बंधी हुई तस्वीर पोस्ट की।
ट्रंप ने कहा कि मादुरो को सत्ता से हटाए जाने के बाद अमेरिका वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार का इस्तेमाल करेगा और अन्य देशों को बड़ी मात्रा में तेल बेचेगा।
ट्रंप ने दी चेतावनी
ट्रंप ने कहा, “यह बेहद सफल ऑपरेशन उन सभी के लिए एक चेतावनी है जो अमेरिकी संप्रभुता को खतरा पहुंचाने या अमेरिकी नागरिकों की जान को खतरे में डालने की कोशिश करते हैं। वेनेजुएला के सभी राजनीतिक और सैन्य अधिकारियों को यह समझना चाहिए कि मादुरो के साथ जो हुआ, वह उनके साथ भी हो सकता है और अगर वे अपने लोगों के प्रति न्यायपूर्ण, निष्पक्ष और समान व्यवहार नहीं करते हैं तो उनके साथ भी ऐसा ही होगा।’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के चेयरमैन जनरल डैन राइज़िन केन ने कहा, “कल रात राष्ट्रपति ने अमेरिकी सेना को इस मिशन के साथ आगे बढ़ने का आदेश दिया… कल रात 150 से अधिक विमान, बमवर्षक, लड़ाकू विमान, खुफिया विमान, टोही विमान, निगरानी विमान और रोटरी विंग विमानों ने उड़ान भरी… मादुरो और उनकी पत्नी दोनों पर आरोप लगाए गए थे, उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया और न्याय मंत्रालय ने उन्हें हिरासत में ले लिया।”
इससे पहले ट्रंप ने ‘फॉक्स न्यूज’ को इंटरव्यू दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने और उन्हें देश से बाहर ले जाने के बाद अमेरिका इस बारे में आगे की रणनीति पर निर्णय लेगा।
अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, सात जगहों पर बम धमाके, नेशनल इमरजमेंसी घोषित
इस बीच, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने शनिवार को कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में नार्को-आतंकवाद सहित कई आपराधिक मामलों में आरोप तय किए गए हैं।
पाम बोंडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि मादुरो और उनकी पत्नी को जल्द ही अमेरिका की जमीन पर, अमेरिकी अदालतों में अमेरिकी न्याय का सामना करना होगा।
पाम बोंडी ने बताया कि निकोलस मादुरो पर नशा-आतंकी साजिश, कोकीन आयात साजिश, मशीनगनों और विस्फोटक उपकरणों पर कब्जे की साजिश के आरोप लगे हैं। अटॉर्नी जनरल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सराहना की और इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सेना की प्रशंसा की।
इस बीच, वेनेजुएला में सरकार चला रही पार्टी के नेता नाहूम फर्नांडीज ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि जब निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को जब पकड़ा गया तो वे फोर्ट टियूना सैन्य प्रतिष्ठान के भीतर स्थित अपने घर में थे।
अमेरिका ने वेनेजुएला पर इतना बड़ा हमला क्यों किया? ट्रंप ने पहले ही दी थी वॉर्निंग
