अमेरिका के पूर्व नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलविन ने डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने परिवार की बिजनेस डील को पाकिस्तान में बढ़ाने के लिए भारत और अमेरिका के रिश्तों को खतरे में डाला। सुलिवन ने कहा कि ट्रंप का यह कदम अमेरिका के लिए एक बड़ा रणनीतिक नुकसान है, क्योंकि भारत के साथ अच्छे संबंध अमेरिका के लिए बहुत जरूरी हैं। उनका मानना है कि ट्रंप ने अपने निजी फायदे के लिए देश के हितों को नुकसान पहुंचाया।
जेक सुलिवन ने यूट्यूब चैनल मीडासटच से बातचीत में कहा कि अमेरिका कई सालों से भारत के साथ अपने रिश्ते मजबूत करने की कोशिश करता रहा है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और अमेरिका को उसके साथ तकनीक, टैलेंट, आर्थिक मामलों और दूसरे कई मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए। साथ ही, चीन के रणनीतिक खतरों से निपटने के लिए भी भारत के साथ साझेदारी जरूरी है।
पूर्व एनएसए ने कहा कि भारत के साथ संबंधों को खत्म करने का ट्रंप का कदम अपने आप में एक बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान है क्योंकि एक मजबूत अमेरिका-भारत संबंध हमारे हितों की पूर्ति करता है। उन्होंने कहा कि अब दुनिया का कोई भी देश अमेरिका पर निर्भर नहीं रह सकता और स्थिति को देखेगा। उन्होंने कहा, “कल हम भी यही स्थिति में आ सकते हैं।” सुलिवन ने कहा, “और इससे आपके इस विचार को बल मिलता है कि आपको अमेरिका के खिलाफ बचाव करना होगा।”
ये भी पढे़ं: डोनाल्ड ट्रंप ने स्वास्थ्य को लेकर अटकलों को किया खारिज
हमारे मित्रों को हम पर भरोसा करना चाहिए- सुलविन
उन्होंने आगे कहा, “हमें अपनी बात पर खरा उतरना चाहिए। हमारे मित्रों को हम पर भरोसा करना चाहिए और यही हमारी हमेशा से ताकत रही है और भारत के साथ अभी जो हो रहा है, उसका बहुत बड़ा सीधा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन इसका दुनिया भर में हमारे सभी रिश्तों और साझेदारियों पर भी गहरा असर पड़ रहा है।” बता दें कि हाल ही के कुछ महीनों में भारत और अमेरिका के सबंध खराब हुए हैं। ट्रंप ने हालिया सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट लेना भी शुरू कर दिया। वहीं भारत ने बार-बार इस आरोप से इनकार किया है।
ये भी पढे़ं: भारत-रूस की दोस्ती देख डोनाल्ड ट्रंप बोले- अमेरिका है सबसे बड़ा ग्राहक