डोनाल्ड ट्रंप इंडियाना प्राइमरी चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन गए और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टेड क्रूज को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दावेदारी वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया। अब नवंबर में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की शीर्ष दावेदार हिलेरी क्लिंटन से होने की संभावना है। हालांकि हिलेरी को इंडियाना में बर्नी सैंडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस हार से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की उनकी संभावना कमजोर होने की आशंका नहीं है।

राजनीति में पिछले ही साल कदम रखने वाले ट्रंप ने संभावित उम्मीदवार बनकर इतिहास रच दिया है क्योंकि अब वह ड्वाइट डी आइजनहावर के बाद पार्टी के ऐसे पहले उम्मीदवार बनने की राह पर हैं जिन्होंने किसी निर्वाचित कार्यालय में सेवाएं नहीं दी। आइजनहावर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूरोप में एलाइट फोर्सेस के कमांडर और पांच सितारा जनरल थे।

ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैं रिपब्लिकन पार्टी का संभावित उम्मीदवार बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह हमारी पार्टी को एकजुट करने और हिलेरी क्लिंटन को शिकस्त देने का समय है।’ ट्रंप ने इंडियाना में कुल 57 डेलीगेट में से 51 डेलीगेट का समर्थन प्राप्त किया और अब उनके पास 1047 डेलीगेट का समर्थन है।

ट्रंप को उम्मीदवार बनने के लिए अब मात्र 190 डेलीगेट की आवश्यकता है जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी सीनेटर क्रूज दौड़ से बाहर हो गए हैं। ट्रंप के खिलाफ पहले कटु शब्दों का प्रयोग कर चुके क्रूज ने अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। ट्रंप के सामने अब भी ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच की चुनौती है जिनके पास 200 से भी कम डेलीगेट हैं। कैसिच ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह दावेदारी वापस नहीं लेंगे।

ट्रंप की जीत के बाद रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के अध्यक्ष रींसे प्रीबस ने कहा कि ट्रंप संभावित उम्मीदवार होंगे और उन्होंने नवंबर में होने वाले चुनाव में हिलेरी को हराने के लिए अपनी पार्टी से ट्रंप का समर्थन करने को कहा। आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रहे ट्रंप ने न्यूयार्क में अपनी प्रचार मुहिम के मुख्यालय में कहा, ‘‘हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।’’

उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हिलेरी के खिलाफ अपनी प्रचार मुहिम पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, ‘‘हम हिलेरी क्लिंटन से मुकाबला करेंगे। वह महान राष्ट्रपति नहीं बनेंगी। वह अच्छी राष्ट्रपति साबित नहीं होंगी। वह खराब राष्ट्रपति बनेंगी। उन्हें व्यापार समझ नहीं आता।’’

ट्रंप ने क्रूज को एक कड़ा प्रतिद्वंद्वी बताते हुए उम्मीदवार बनने की दौड़ से अपना नाम वापस लेने के उनके फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं टेड क्रूज को बधाई देना चाहता हूं। वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘टेड क्रूज शानदार प्रतिद्वंद्वी हैं। यह शानदार इंसान हैं। उनका भविष्य शानदार है। वह एक कड़े प्रतिद्वंद्वी हैं।’’

करीब 20 मिनट चले अपने भाषण में ट्रंप ने पार्टी को एकजुट करने और व्यापार एवं आर्थिक मामलों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी नौकरियां वापस लेकर आएंगे।’’ उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को देश से बाहर जाने पर ‘‘परिणाम’’ भुगतने की चेतावनी दी। 98 प्रतिशत मतों की गणना के बाद ट्रंप को 53.3 प्रतिशत, क्रूज को 36.6 प्रतिशत और कैसिच को केवल 7.6 प्रतिशत मत मिले।

दूसरी ओर डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में 98 प्रतिशत मतों की गणना के बाद सैंडर्स ने 52.5 प्रतिशत मत प्राप्त करके हिलेरी को शिकस्त दी जिन्हें 47.5 प्रतिशत मत मिले। क्रूज ने इंडियानापोलिस में अपनी हार के बाद समर्थकों से कहा, ‘‘आज मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है कि दरवाजा बंद हो गया है, मतदाताओं ने कोई और रास्ता चुना। इसलिए भारी मन के साथ, देश के भविष्य के लिए असीम आशा के साथ, हम अपनी प्रचार मुहिम रोक रहे हैं। हम आजादी की हमारी लड़ाई रोक रहे हैं… हमारा आंदोलन जारी रहेगा।’’

उन्होंने अपने भाषण में न तो ट्रंप को बधाई दी और न ही उनका समर्थन किया। इंडियाना में मिली हार के बावजूद हिलेरी डेलीगेट की संख्या के मामले में सैंडर्स से बहुत आगे हैं। इस बीच ट्रंप के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा हिलेरी की प्रचार मुहिम के अध्यक्ष जॉन पोडेस्टा ने कहा, ‘‘हमारे अगले राष्ट्रपति को मूल रूप से दो चीजें करने की आवश्यकता है: हमारे देश को खतरनाक दुनिया में सुरक्षित रखना और यहां काम कर रहे परिवारों को आगे बढ़ाने में मदद करना। डोनाल्ड ट्रंप इनमें से कुछ भी करने के लिए तैयार नहीं हैं।’’

उम्मीदवार बनने की दौड़ में हार मानने से इनकार करने वाले सैंडर्स ने इंडियाना के न्यू अल्बानी में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हम जीतने के लिए प्रचार कर रहे हैं और हम आखिरी वोट डाले जाने तक लड़ेंगे। मैं इससे अधिक शिद्दत से और कुछ नहीं चाहता कि मैं ट्रंप से मुकाबला करके उन्हें शिकस्त दूं जिन्हें कभी देश का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहिए।’’

ट्रंप ने आठ नंवबर को होने वाले आम चुनााव में जीत का भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘हम नवंबर में जीतेंगे। हम रिपब्लिकन पार्टी को एकजुट करना चाहते हैं। हमें एक होना होगा।’’