Donald Trump-Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बैठक के कुछ ही मिनटों बाद दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। राष्ट्रपति ट्रंप ने ऊंची और सख्त आवाज में जेलेंस्की से कहा कि आप कोई भी डील करने की स्थिति में नहीं हैं या तो आप डील करें या फिर हम इस समझौते से बाहर हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खुलेआम बहस की। जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को हत्यारा कहा तो ट्रंप ने जेलेंस्की को कड़ी फटकार लगाई। ट्रंप ने कहा कि उन्हें आभारी होना चाहिए कि युद्ध को खत्म करवाया जा रहा है। ट्रंप ने कहा, ‘हम जो महसूस कर रहे हैं, उसे निर्देशित करने की आप स्थिति में नहीं हैं।’ उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से कहा कि या तो वह रूस के साथ सौदा करें या हम इस पचड़े से बाहर हो जाएंगे।

यूक्रेनी राष्ट्रपति पर भड़के ट्रंप

पत्रकारों से घिरे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने ज़ेलेंस्की पर असम्मानजनक व्यवहार करने और अमेरिकी मीडिया के सामने इस मामले को उठाने की कोशिश का आरोप लगाया। साथ ही दावा किया कि यूक्रेन सैनिकों को अग्रिम मोर्चे पर भेजने के लिए इसलिए मजबूर कर रहा है, क्योंकि उसके पास मैन पावर की समस्या है। जेलेंस्की ने पलटवार करते हुए पूछा कि वेंस को यूक्रेन की समस्याओं के बारे में बिना देश का दौरा किए कैसे पता चल सकता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि युद्ध के दौरान हर किसी को समस्या होती है और अमेरिका भी भविष्य में इसे महसूस करेगा। इसके बाद ट्रंप नाराज हो गए।

हम अमेरिका के आभारी- जेलेंस्की

जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जवाब देते हुए कहा कि हम अपने देश में रह रहे हैं, युद्ध की शुरुआत से ही हम मजबूती के साथ में डटे हुए हैं। इसके लिए हम अमेरिका के भी आभारी हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने आपको एक बेवकूफ राष्ट्रपति के जरिये 350 बिलियन डॉलर दिए। हमने आपको सैन्य उपकरण दिए। अगर आपके पास में हमारे सैन्य उपकरण नहीं होते तो यह युद्ध महज दो ही हफ्तों के अंदर खत्म हो गया होता। आपका देश बहुत बड़ी मुश्किल में है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘आज व्हाइट हाउस में हमारी बहुत सार्थक बैठक हुई। बहुत कुछ ऐसा सीखा गया जो बिना इस तरह की आग और दबाव के बातचीत के कभी नहीं समझा जा सकता था। यह आश्चर्यजनक है कि भावनाओं के माध्यम से क्या सामने आता है, और मैंने निर्धारित किया है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की शांति के लिए तैयार नहीं हैं यदि अमेरिका इसमें शामिल है, क्योंकि उन्हें लगता है कि हमारी भागीदारी उन्हें वार्ता में बड़ा लाभ देती है। मुझे लाभ नहीं चाहिए, मुझे शांति चाहिए। उन्होंने अपने प्रिय ओवल ऑफिस में अमेरिका का अपमान किया। वह तब वापस आ सकते हैं जब वह शांति के लिए तैयार हों।’