अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब एक कोलमनिस्ट ने उन पर रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिविल ट्रायल कोर्ट में सुनवाई के दौरान पत्रकार, लेखिका और कोलमनिस्ट ई जियान कैरोल ने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने एक लग्जरी स्टोर के ट्रायल रूम में उनका रेप किया था।
लग्जरी रूम के ट्रायल रूम में किया रेप: ई जियान कैरोल
कैरोल ने कोर्ट में कहा, “मैं यहां इसलिए आई हूं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा रेप किया और जब मैंने इसके बारे में लिखा तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया। उन्होंने (ट्रंप) झूठ बोला और मेरी प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिला दिया। यह मुकदमा लड़कर अपनी प्रतिष्ठा और अपनी जिंदगी वापस लेने की कोशिश कर रही हूं।” कैरोल का दावा है कि साल 1996 में एक स्टोर के ट्रायल रूम में उनका डोनाल्ड ट्रंप ने रेप किया था। उन्होंने बताया कि वह एक दिन शाम के समय बर्गडोर्फ गुडमैन में ट्रंप से मिली थीं। कैरोल के मुताबिक, ट्रंप ने उनसे महिलाओं के अंडर गार्मेंट्स खरीदने में उनसे मदद मांगी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी दौरान ट्रायल रूप में ट्रंप ने उनका रेप कर दिया।
कैरोल का कहना है कि उन्होंने इतने सालों से यह बात अपने दिल में दबाकर रखी और उनके सिर्फ दो दोस्त इसके बारे में जानते हैं। उनका कहना है कि उन्हें डर था कि ट्रंप उनसे इसका बदला लेंगे और उन्हें उस समय ऐसा लगा था कि ये उनकी गलती है। कैरोल ने कहा कि उन्हें इस बात का भी डर था कि उनके साथ जो हुआ, उसके लिए लोग उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएंगे। उन्होंने कहा कि मीटू कैंपेन के बाद उन्होंने आपबीती को लोगों को बताने का फैसला किया।
हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। वहीं, जिस समय इस मामले की कोर्ट में सुनवाई चल रही थी और कैरोल अपना बयान दे रही थीं, तब ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल में इस मामले को फर्जी और झूठी कहानी बताया। ट्रंप की इन टिप्पणियों के मद्देनजर न्यायाधीश ने उनके वकील को चेतावनी दी कि ऐसा करने से पूर्व राष्ट्रपति की कानूनी परेशानियां और बढ़ सकती हैं। कैरोल ने कहा कि ट्रंप ने रेप के उनके दावों को फर्जी और अफवाह बताकर उनको बदनाम किया है। कैरोल का कहना है कि ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि वह (कैरोल) उनके टाइप की नहीं हैं।