Donald Trump Oath Ceremony: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज सोमवार को होने जा रहा है। दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर ट्रंप इतिहास रचने जा रहे हैं। इस बार का उनका यह कार्यक्रम हर मायने में खास और ऐतिहासिक रहने वाला है, कई देशों के शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं। भारत से भी विदेश मंत्री एस जयशंकर बतौर प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं।
इस बार के शपथ ग्रहण में ट्रंप ने तकनीकी जगत के कई दिग्गजों को न्योता भेजा है। इस लिस्ट में एलन मस्क, जेफ बेजोस, और मार्क जुकरबर्ग शामिल हैं। इनके अलावा टिकटॉक के प्रमुख शौ चीव को भी निमंत्रण गया है। पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन, उनकी पतानी, बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी अपनी पत्नियों के साथ उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। कमला हैरिस भी ट्रंप के शपथ ग्रहण में मौजूद रहने वाली हैं।
विदेशी नेताओं में बात करें तो इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, हंगरी के विक्टर ऑरबान और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइलि शपथ ग्रहण में दिखेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता गया है, लेकिन उनके आने पर अभी तक सस्पेंस है। भारत की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर एस जयशंकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले हैं। अरबपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को भी निमंत्रण गया है। उनकी तो ट्रंप के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
शपथ ग्रहण समारोह का पूरा कार्यक्रम
20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनका शपथग्रहण कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है।
सुबह 5 बजे: उपस्थित लोगों के लिए नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी।
सुबह 9:30 बजे: कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कैरी अंडरवुड की ओर से अमेरिका द ब्यूटीफुल गीत गाए जाने सहित लाइव प्रदर्शन होंगे।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति और उनका परिवार व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा। व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए चाय का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और व-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे.
दोपहर 12 बजे: चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को शपथ दिलाएंगे। शपथ के बाद ट्रंप भाषण देंगे, जिसमें वे बताएंगे कि अगले चार साल के दौरान वह कैसा काम करने वाले हैं। इसके बाद राष्ट्रपति की परेड पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी, जिसमें सैन्य रेजिमेंट, मार्चिंग बैंड और झांकियां शामिल होंगी। अब अगर ट्रंप के शपथ ग्रहण की और जानकारनी चाहिए तो यहां क्लिक करें