चुनावी अभियान के दौरान एक और नए विवाद को जन्म देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ सप्ताह पहले निमोनिया से पीड़ित रहने वाली अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन का फिर मजाक उड़ाया और उनके गिरने की नकल की। मैनहेम, पेंसिल्वेनिया में अपने एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, ‘यहां एक महिला है, जिन्हें इन विभिन्न चीजों से संघर्ष करना है और वह 15 फुट चलकर अपनी कार तक नहीं पहुंच सकती।’ अपने संबोधन के बाद उन्होंने लुढ़कने का अभिनय किया।
मीडिया की खबरों के अनुसार उन्होंने कहा, ‘वह अभी घर में आराम कर रही हैं, वह अपने अगले संबोधन की तैयारी कर रही हैं जो करीब 15 मिनट का होना है और महज दो से तीन दिन में।’ क्लिंटन जब 9/11 स्मारक के समीप गिर गयीं और डॉक्टर ने इसे चलते समय निमोनिया का दौरा बताया तो उस समय ट्रंप ने कुछ नहीं कहा था। यहां तक कि उन्होंने उनके स्वस्थ होने की कामना की थी।