Donald Trump on Hamas News: इजरायल और हमास के बीच पिछले दो साल से युद्ध की स्थिति है लेकिन अब उसके थमने की उम्मीद नजर आ रही है। इसकी वजह यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से गाजा में शांति के लिए 20 सूत्री प्लान बनाया गया है और इस प्लान को इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सहमति जता दी। दूसरी ओर ट्रंप ने 20 सूत्री कार्यक्रम जारी करने के बाद हमास पर प्रस्ताव मानने का दबाव बढ़ा दिया।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमास के पास उनके गाजा शांति प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए लगभग तीन से चार दिन हैं, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस से निकलते समय पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि इजरायली और अरब देशों के नेता इस शांति वाली योजना को स्वीकार चुके हैं और अब केवल हमास की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

आज की बड़ी खबरें

‘भुगतने होंगे गंभीर परिणाम’

डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास या तो इसे स्वीकार करेगा या नहीं, और अगर नहीं, तो इसका परिणाम बहुत ही दुखद होगा। अमेरिका राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि इस शांति योजना पर अधिक बातचीत की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने इसे जल्द लागू करने का दबाव डालते हुए कहा कि हमास को या तो इसे स्वीकार करना होगा या गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन? पुलिसकर्मी समेत कई घायल

‘देश को मिले ये डोनाल्ड….’

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर यह कारगर रहा तो हम 8 महीनों में आठ युद्धों को रोकने में सफल रहे हैं। यह बहुत अच्छी बात है। ऐसा आज तक किसी ने नहीं किया। क्या आपको नोबेल पुरस्कार मिलेगा? बिल्कुल नहीं। वे इसे ऐसे व्यक्ति को देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया। वे इसे ऐसे व्यक्ति को देंगे, जिसने ‘डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग’ पर किताब लिखी है। यह हमारे देश का बहुत बड़ा अपमान होगा। मैं यह नहीं चाहता, मैं चाहता हूं कि देश को यह मिले।

क्या रुकेगा इजरायल-हमास युद्ध? डोनाल्ड ट्रंप ने की शांति समझौते की घोषणा, समझिए पूरा प्लान

फिर कही युद्ध रुकवाने की बात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पाकिस्तान का जिक्र किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के ‘बहुत बड़े’ विवाद को सुलझाया।

ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने अब तक सात युद्ध सुलझाए हैं और भारत-पाक विवाद उनमें सबसे बड़ा था। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए योजना बनाई है, और अरब व मुस्लिम देशों ने इसे मान लिया है।

यह भी पढ़ें: भूटान तक दो रेल परियोजनाएं स्थापित करेगा भारत, जानें कितनी होगी लागत