राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए अमेरिकी सेना के टॉप कमांडर को बर्खास्त कर दिया है। असल में ट्रंप ने बड़ा आदेश देते हुए ज्वाइंट चीफ्स चेयरमैन जनरल चार्ल्स क्यू. ब्राउन जूनियर को नौकरी से निकाल दिया है। ऐसी कार्रवाई पहली बार देखने को मिली है जब देश के अश्वेत और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को इस तरह से बाहर का रास्ता दिखाया गया हो।
ट्रंप ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?
इस फैसले को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अब सी क्यू ब्राउन की जगह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन लेंगे। उनकी तरफ से यहां तक कहा गया है कि आने वाले दिनों में सेना में और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अब इस फैसले के मायने इसलिए ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि अमेरिका की जैसी राजनीति रही है, यहां पर सत्ता परिवर्तन के बाद भी सेना में इस तरह से ऊपरी पदों पर बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं, सेना को राजनीति से दूर ही रखा जाता है।
लेकिन अब ट्रंप एक झटके में अमेरिका के दूसरे अफ्रीकी-अमेरिकी मूल वाले सी क्यू ब्राउन को बर्खास्त कर दिया है। उनकी जगह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डैन कैन को मौका दिया गया है। वैसे ट्रंप ने ब्राउन को सोशल मीडिया पर उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी है, उन्होंने बताया है कि उनकी तरफ से देश की 40 सालों तक सेवा की गई है। उनकी तरफ से ब्राउन को एक सज्जन शख्स बताया गया है।
ट्रंप का फैसला हैरान क्यों करता है?
वैसे ब्राउन का बर्खास्त होना इसलिए हैरान करता है क्योंकि पिछले साल दिसंबर में एक फुटबॉल मैच के दौरान दोनों एक दूसरे के बगल में बैठे दिखे थे। वो तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल थे। इसके ऊपर 27 जनवरी को सेना प्रमुख हेगरेथ ने कहा था कि वे ब्राउन के साथ मजबूती से खड़े हैं और उनके साथ काम करने को भी उत्सुक हैं। लेकिन अब ट्रंप की मंशा स्पष्ट है- सेना में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे। वैसे ट्रंप तो इस समय सिर्फ बदलाव नहीं कर रहे, बड़े दावे भी कर रहे हैं, ऐसा ही एक दावा भारत को लेकर भी किया है, और जानने के लिए यहां क्लिक करें