Donald Trump vs Elon Musk news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को अपने पूर्व सलाहकार और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को निर्वासन की चेतावनी जारी की। सोमवार को ट्रुथ सोशल से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने साझा किया कि एलन मस्क को अपनी ‘दुकान बंद करके’ दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की यह चेतावनी ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के कारण उनके और मस्क के बीच विवाद के बीच आई है।

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि एलन मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अनिवार्यता के सख्त खिलाफ हूं। यह हास्यास्पद है और हमेशा से मेरे अभियान का एक प्रमुख हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को इसे खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।

आज की बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि एलन को इतिहास में किसी भी इंसान से कहीं ज़्यादा सब्सिडी मिल सकती है और सब्सिडी के बिना एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी और दक्षिण अफ्रीका वापस लौटना पड़ेगा। ट्रंप ने कहा कि अब कोई रॉकेट प्रक्षेपण, उपग्रह या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं होगा, और हमारा देश बहुत सारा पैसा बचा लेगा। शायद हमें DOGE से इस पर अच्छी तरह से विचार करवाना चाहिए? बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है!!

‘अगर बिल पास हुआ तो अगले दिन बनाऊंगा नई पार्टी’, एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप को दी खुली चुनौती

एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के साथ सार्वजनिक रूप से ब्रेकअप जून की शुरुआत में शुरू हुआ, जब मस्क ने ट्रम्प के “वनबिगब्यूटीफुलबिल” बजट और व्यय कानून की आलोचना करते हुए इसे घृणित बताया, तथा इसके बढ़ते घाटे और ईवी टैक्स क्रेडिट में कटौती पर आपत्ति जताई थी।

नई पार्टी बनाने तक की कह दी बात

गौरतलब है कि हाल ही में टेक दिग्गज ने ट्रम्प प्रशासन के खिलाफ नए हमले जारी किए, जिसमें उन्होंने बिग ब्यूटिफुल बिल को पूरी तरह से एक पागलपन बताया है। इसके अलावा मस्क ने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के साथ अमेरिकी असंतोष के कारण एक तीसरी राजनीतिक पार्टी शुरू करने का विचार भी पेश किया है, जिसके चलते अमेरिका में ट्रंप और मस्क के बीच टकराव और ज्यादा बढ़ गया है।

चीन में 8 साल की लड़की कई हफ्तों तक करती रही कीड़ों की उल्टी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

‘मैं राष्ट्रपति हूं, सही से काम करना होगा वरना…’, डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम मेयर उम्मीदवार जोहरान ममदानी को दी चेतावनी