अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क लंबे समय बाद साथ नजर आए। रविवार को एरिज़ोना में कार्यकर्ता चार्ली कर्क की मेमोरियल और अंतिम संस्कार सर्विस में फिर से मिले और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। इस साल की शुरुआत में दोनों के बीच हुए तीखे मतभेद के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक बातचीत थी।
एलन मस्क को पहले ग्लेनडेल के स्टेट फार्म स्टेडियम के स्टैंड में अकेले देखा गया था लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई फुटेज से पुष्टि हुई कि उनके साथ राष्ट्रपति ट्रंप भी थे। वे दोनों एक-दूसरे के बगल में बैठे थे और हाथ मिलाते और बातें करते हुए देखे गए जबकि स्मारक सेवा में उपस्थित लोग उनके चारों ओर तालियां बजा रहे थे। दोनों के एक-दूसरे के साथ बैठे हुए तस्वीरें खुद एलन मस्क और व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं।
मस्क ने बाद में एक्स पर राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “चार्ली के लिए।” मस्क और ट्रंप के बीच यह बातचीत स्पेसएक्स के सीईओ द्वारा मई में नवगठित सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख पद से हटने के कुछ महीनों बाद हुई है। मस्क ने इस्तीफे के बाद ट्रंप के “बिग, ब्यूटीफुल बिल” की सार्वजनिक आलोचना की थी।
पढ़ें- क्या पीएम मोदी के बाद जिनपिंग से भी हुई डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती?
ट्रंप और मस्क के बीच झगड़ा
इस झगड़े के दौरान, एलन मस्क ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाने की मांग की थी और अगले अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन को चुनौती देने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने जवाब में मस्क की कंपनियों को दिए गए सरकारी ठेके वापस लेने की धमकी दी थी और दावा किया था कि एक्स के मालिक ‘ट्रंप डिरेंजमेंट सिंड्रोम’ से पीड़ित हैं।
चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या
वहीं, चार्ली कर्क की मेमोरियल सर्विस में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा, “चार्ली कर्क अब अमेरिका की आज़ादी के लिए शहीद हो गए हैं। मैं आज यहाँ मौजूद सभी लोगों की ओर से बोल रहा हूं जब मैं कहता हूं कि हममें से कोई भी चार्ली को कभी नहीं भूलेगा और न ही अब इतिहास भूल पाएगा।” 31 वर्षीय चार्ली कर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में ‘प्रोव मी रॉन्ग’ कैंपस टूर के दौरान भाषण देते समय हत्या कर दी गई थी। कथित हत्यारे टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया है।
पढ़ें- एयरबेस वापस लेने की धमकी पर तालिबान का जवाब सुनकर तिलमिला जाएंगे ट्रंप