US Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ आक्रामक रहे हैं और हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि दोनों ही देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप के इस फैसले ने दोनों ही देशों में लोकल व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है जैसे ट्रंप इस मुद्दे पर कुछ नर्म पड़ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि एक तरफ जहां मेक्सिको की राष्ट्रपति ने ट्रंप से बात की है तो वहीं ट्रंप ने खुद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) से भी फोन पर बात की है।
मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम ने बताया कि उनकी ट्रंप से बात हुई और वे मेक्सिको पर टैरिफ को तत्काल प्रभाव से एक महीने तक रोकने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा मेक्सिको अमेरिका में ड्रग्स की तस्करी से बचने के लिए तुरंत सीमा पर 10,000 नेशनल गार्ड तैनात करेगा। उन्होंने इसके लिए ट्रंप को आश्वासन भी दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने दी एक्स पर जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस मामले में एक्स पर एक पोस्ट किया और कहा कि मैंने अभी मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से बात की। यह एक बहुत ही दोस्ताना बातचीत थी जिसमें उन्होंने मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका को अलग करने वाली सीमा पर तुरंत 10,000 मैक्सिकन सैनिकों की आपूर्ति करने पर सहमति व्यक्त की। इन सैनिकों को विशेष रूप से हमारे देश में फेंटेनाइल और अवैध प्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए नियुक्त किया जाएगा।
टैरिफ वॉर हुआ और खतरनाक! अब इस देश के पीछे पड़े डोनाल्ड ट्रंप, क्या भारत को भी चिंता होनी चाहिए?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम एक महीने की अवधि के लिए प्रत्याशित टैरिफ को तुरंत रोकने पर सहमत हुए, जिसके दौरान हम विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक और मेक्सिको के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बातचीत करेंगे। मैं राष्ट्रपति शिनबाम के साथ उन वार्ताओं में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि हम अपने दोनों देशों के बीच एक “सौदा” हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो से भी की है बात
इतना ही नहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा के खिलाफ टैरिफ वॉर छेड़ने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर उनकी बातचीत हुई है और वह फिर से उनसे बातचीत करेंगे।
इस बातचीत को लेकर ट्रंप ने यह भी बताया है कि कनाडा में तो अमेरिकी बैंकों को अपना ब्रांच खोलने और बिजनेस करने की इजाजत नहीं है, और इसका उन्होंने ट्रूडो के सामने भी उल्लेख किया है।
बता दें कि जब ट्रंप ने कनाडा के लिए टैरिफ का ऐलान किया था, तो उस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने भी 155 बिलियन कनाडाई डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी थी। इन उत्पादों में बीयर से लेकर वाइन, घरेलू और खेल का सामान शामिल था। इतना ही नहीं कनाडाई जनता ने तो अमेरिकी प्रोडक्ट्स के बायकॉट तक का ऐलान कर दिया था। ट्रूडो ने यह तक कहा था कि वे इस लड़ाई में कनाडाई जनता को अकेला नहीं छोड़ने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रंप से संबंधित अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।