हिलेरी क्लिंटन पर तीखा हमला करते हुए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी डेमोक्रैटिक प्रतिद्वंद्वी को ‘चोर’ करार देते हुए कहा है कि उन्हें (हिलेरी) अपने ‘भयावह’ ई-मेल घोटाले के लिए जेल में होना चाहिए। ट्रंप ने कहा, ‘हिलेरी क्लिंटन एक कमजोर व्यक्ति है। हिलेरी क्लिंटन पूरी तरह से गढ़ी गई हैं। हिलेरी क्लिंटन एक चोर है। और हिलेरी क्लिंटन ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ जो किया, उसके लिए उसे जेल में होना चाहिए।’
ट्रंप ने शुक्रवार (3 जून) को कैलिफोर्निया में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों को बताया, ‘मैं समझता हूं कि वह (क्लिंटन) हैं। मैं समझता हूं कि उन्होंने अपने ई-मेल के साथ जो किया, उसके लिए उन्हें जेल में होना चाहिए। उन्होंने उन ईमेल के साथ जो किया, उसके लिए उन्हें जेल में होना चाहिए।’
69 वर्षीय ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए अपने नामांकन को लेकर आश्वस्त हैं क्योंकि उन्हें पहले ही आवश्यक संख्या में प्रतिनिधियों का समर्थन मिल चुका है, जबकि क्लिंटन को अपने प्राथमिक प्रतिद्वंद्वी सीनेटर बर्नी सैंडर्स से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से क्लिंटन और ट्रंप के बीच वाकयुद्ध अपने चरम पर पहुंच गया है। 3 जून को कैलिफोर्निया में एक चुनाव प्रचार कार्यक्रम में क्लिंटन ने ट्रंप की तुलना एक तानाशाह से की थी।
क्लिंटन ने कहा था, ‘हम एक राष्ट्रपति चुनने का प्रयास कर रहे हैं न कि एक तानाशाह। मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप का पूरा चुनाव प्रचार कुछ और नहीं बल्कि दयनीय आव्रजकों पर आधारित है। एक बिंदु पर आपको खुद से पूछना है कि क्या यह राजनीतिक दांवपेंच के अलावा भी कुछ और है।’