अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक आते ही प्रचार और तेज हो गया है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर वह इस नवंबर में राष्ट्रपति बन जाते हैं तो वो टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को कैबिनेट पद या व्हाइट हाउस में सलाहकार भूमिका दे सकते हैं। द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मस्क ने पहले कहा था कि उन्होंने 2020 के चुनाव में राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया था हालांकि इस बार वो ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो इलेक्ट्रिक वाहन खरीद के लिए 7,500 डॉलर के कर क्रेडिट को समाप्त करने पर विचार करेंगे। इतना ही नहीं वह एलन मस्क को कैबिनेट या सलाहकार की भूमिका भी दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह आमतौर पर नहीं सोचते कि टैक्स में छूट और क्रेडिट एक अच्छा विचार है। उन्होंने कहा, मैं गैसोलीन से चलने वाली कारों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, साथ ही हाइब्रिड कारों और जो कुछ भी साथ आता है, उसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।

एलन मस्क कर चुके हैं ट्रंप के समर्थन का ऐलान

बता दें कि टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क पहले ही चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। एलन मस्क ने पहले कहा था कि उन्होंने 2020 के चुनाव में जो बाइडेन को सपोर्ट किया था। ट्रंप की एक रैली में उनके ऊपर हुए हमले के बाद से एलन मस्क ट्रंप का समर्थन करते आ रहे हैं। हमले के कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, मैं ट्रंप का समर्थन करता हूं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं।

कब हैं अमेरिका में चुनाव

अमेरिका में नवंबर में चुनाव होने हैं। ट्रंप का मुख्य मुकाबला डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस से है। ‘एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के एक नए सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका के लगभग आधे वयस्क (48 प्रतिशत) हैरिस के बारे में बहुत या कुछ हद तक अनुकूल दृष्टिकोण रखते हैं। हालांकि गर्मी की शुरुआत में इसकी संख्या 39 प्रतिशत थी। उस समय पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद अंतत: जो बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी से हटना पड़ा था।