राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बड़े और कड़े फैसले ले रहे हैं। टैरिफ विवाद के बीच अब वे एक ऐसी योजना लेकर आ सकते हैं जिस वजह से 41 देशों के लोगों की एंट्री पर रोक लग सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका 41 देश को तीन अलग-अलग समूह में बांटने वाला है। पहले समूह में उन 10 देश को शामिल किया जाएगा जिनके नागरिकों के वीजा पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी।

ट्रंप के संभावित फैसले की बड़ी बातें

इस लिस्ट में अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल रहने वाले हैं। दूसरे समूह में उन पांच देशों को रखा जाएगा जिन्हें आंशिक निलंबन का सामना करना पड़ सकता है, उनके लिए पर्यटक और छात्र वीजा हासिल करना काफी मुश्किल हो जाएगा। इन देशों में इरिट्रिया,हैती, म्यांमार और सूडान शामिल है। तीसरे समूह वाली लिस्ट में 26 देशों को रखा गया है, इसमें पाकिस्तान का नाम भी है। इन देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने पर आंशिक प्रतिबंध लग सकता है, लेकिन अगर 60 दिन के अंदर में ये अपनी कमियों को दूर करेंगे, उस स्थिति में अमेरिका से इन्हें राहत भी मिल सकती है।

वैसे अमेरिका अब जो बड़ा फैसला लेने वाला है, इसकी एक झलक इस साल 20 जनवरी को मिल गई थी। असल में डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही एक कार्यकारी आदेश जारी किया था, उस आदेश में ट्रंप ने साफ कहा था कि विदेशी नागरिकों की सुरक्षा जांच को और ज्यादा व्यापक किया जाएगा।

ट्रंप के पाकिस्तान से रिश्ते

वैसे राष्ट्रपति ट्रंप के पाकिस्तान के साथ रिश्ते हमेशा से ही उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। पहले कार्यकाल के दौरान भी एक समय ऐसा आ गया था जब अमेरिका ने पाकिस्तान की सहायता पर रोक लगा दी थी, ट्रंप की जैसी विचारधारा है, इस्लामिक देशों के खिलाफ वे ज्यादा सख्त रहते हैं, उन पर कई पाबंदी भी लगाते रहते हैं। इसी वजह से पाकिस्तान को भी ट्रंप के कार्यकाल में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वैसे ट्रंप की वजह से चुनौतियां तो दोनों रूस और यूक्रेन के लिए भी खड़ी हुई हैं, वो जानने के लिए यह खबर पढ़ें