Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब खत्म हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने वाले हैं। इस बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर सीजफायर पर फैसला हो सकता है। इस बातचीत पर ट्रंप की ओर से बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम देखेंगे कि क्या हमारे पास मंगलवार तक घोषणा करने के लिए कुछ है। मैं मंगलवार को पुतिन से बात करूंगा। वीकेंड में बहुत काम हुआ है। हम देखना चाहते हैं कि क्या हम उस युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।

यूक्रेन ने रखीं ये तीन शर्तें

पुतिन और ट्रंप के बीच होने वाली बातचीत से पहले यूक्रेन ने तीन शर्तें सामने रख दी हैं। यूक्रेन का कहना है कि वह सीमा से जुड़ी कोई छूट देने को वह तैयार नहीं है। वह इसपर कोई बात नहीं करेगा। इसके अलावा यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों खासकर NATO के लिए पुतिन की बात स्वीकार नहीं होगी। यूक्रेन का कहना है कि इसके अलावा रक्षा क्षमता को लेकर पुतिन को कोई सलाह नहीं मानी जाएगी।

क्रेमलिन का भी आया बयान

इस बातचीत को लेकर क्रेमलिन का भी बयान सामने आया है। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने दोनों नेताओं के मंगलवार को बात करने की योजना की पुष्टि की। बयान में कहा गया कि ‘हम घटनाओं के पहले कुछ नहीं कहते हैं और दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बातचीत की विषय-वस्तु किसी पूर्व चर्चा का विषय नहीं होती है।’ दूसरी तरफ ट्रंप का कहना है कि युद्ध समाप्त करने के लिए भूमि और बिजली संयंत्र बातचीत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जमीन के बारे में बात करेंगे। हम बिजली संयंत्रों के बारे में बात करेंगे।’

ट्रंप-जेलेंस्की में हुई थी तीखी नोकझोंक

इससे पहले अमेरिकी दौरे पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी। जेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह नोकझोंक ओवल हाउस में बातचीत के दौरान हुई थी। जेलेंसकी ओवल हाउस से बिना खाना खाए ही चले गए थे और उन्होंने आगे के सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए थे।