अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने ओरलैंडो हमले को अमेरिका का सबसे दर्दनाक गोलीबारी कांड बताया है। वहीं रिपब्लिकन पार्ट की ओर से दावेदार और चुनाव में हिलेरी के प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को संभावित आतंकवादी कृत्य बताया है।
Woke up to hear the devastating news from FL. As we wait for more information, my thoughts are with those affected by this horrific act. -H
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) June 12, 2016
पूर्व यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट हिलेरी ने ट्वीट के साथ “-H” का निशान बनाया है जिसका मतलब है कि यह संदेश उनकी ओर से व्यक्तिगत तौर पर है। क्लिंटन ने लिखा है कि जब तक हमें इस घटना के बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिल जाती, मैं उन लोगों के बारे में चिंतित हूं जो इस हमले में प्रभावित हुए हैं।
Really bad shooting in Orlando. Police investigating possible terrorism. Many people dead and wounded.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) June 12, 2016
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में कहा है कि ओरलैंडो में हुई गोलीबारी की घटना वाकई दर्दनाक है। पुलिस घटना की जांच आतंकी गतिविधि को ध्यान में रखकर कर रही है। कई लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं। बता दें कि इस घटना पर ट्रंप की ओर से सबसे पहले प्रतिक्रिया आई।

