US-China Trade War News in Hindi, US Tariffs on China: अमेरिका और चीन के बीच में टैरिफ वॉर जारी है। इस बीच अब अमेरिका चीन से 245 फीसदी टैरिफ वसूलने वाला है। जो आंकड़ा अभी तक सिर्फ 145 प्रतिशत चल रहा था, वो अब बढ़कर 245 फीसदी होने जा रहा है। असल में मंगलवार दे रात अमेरिका ने चीनी इंपोर्ट पर 245 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

एक जारी बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन अब से अपने इंपोर्ट पर 245 फीसदी टैरिफ का सामना करेगा। इससे पहले भी अमेरिका ने इसी तरह से चीन पर लगातार टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। राष्ट्रपति ट्रंप के मुताबिक चीन ने क्योंकि लगातार पलटवार करने का काम किया, उसने बातचीत की टेबल पर ना आकर उल्टा और टैरिफ लगाने का काम किया, ऐसे में यहां कोई भी रियायत नहीं दी जाएगी।

वैसे ऐसी खबर जरूर आई थी कि राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ लगाने से पहले अमेरिका और चीन की बातचीत की कोशिश हुई थी। व्हाइट हाउस चाहता था कि शी जिनपिंग और ट्रंप की फोन पर सीधी बात हो जाए। लेकिन बताया गया कि चीन ऐसी किसी भी कॉल के लिए तैयार नहीं था। जानकार मानते हैं कि राष्ट्रपति जिनपिंग खुद को बातचीत की टेबल पर आकर कमजोर नहीं दिखाना चाहते थे। ऐसे में वे बातचीत से भागते रहे। अब उसी का नतीजा है कि यह ट्रेड वॉर काफी आगे तक बढ़ चुका है।

ट्रंप ने किस पर कितना टैरिफ लगाया?

ट्रंप ने भारत पर भी 27 फीसदी टैरिफ लगाया है। एशिया के कई दूसरे मुल्कों पर भी भारी टैकिफ लगा है, इसमें चीन भी शामिल है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशों को भी नहीं बख्शा है। इस टेबल में देखिए, किस देश पर कितना टैरिफ लगाया है-

देशटैरिफ (%)
भारत26
चीन245
यूरोपीय संघ20
जापान24
दक्षिण कोरिया25
स्विट्जरलैंड31
यूनाइटेड किंगडम10%
ताइवान32%
मलेशिया24