जांचकर्ताओं को शक है कि इस डॉक्टर ने बीते 30 सालों में 349 बच्चों के साथ यौन अपराध किया है। बीते शुक्रवार (20-12-2019) को प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और इसकी काफी संभावना है कि यह फ्रांस में यौन अपराध से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा मामला हो सकता है। 68 साल के सर्जन Joel Le Scouarnec, पर बच्चों से रेप के मामले में मार्च के महीने से ट्रायल चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि बतौर सर्जन Joel Le Scouarnec ने तीन दशकों तक मध्य और पश्चिम फ्रांस के अस्पतालों में काम किया।

Joel Le Scouarnec पर सबसे पहले यह आऱोप लगा था कि उसने अपने पड़ोस में रहने वाली 6 साल की बच्ची, एक रिश्तेदार और इलाज के लिए आए एक बच्चे से रेप किया। इन सभी केसों में जब उसपर चार्ज लगाए गए तब जांच के दौरान कई खुलासे हुए। जांचकर्ताओं को पड़ताल के दौरान सर्जन Joel Le Scouarnec की एक सीक्रेट डायरी मिली थी। इस डायरी में Joel Le Scouarnec ने बच्चों के साथ किये गये यौन उत्पीड़न का ब्यौरा लिखा था और उन्हें स्कोर भी दिया था। गंभीर बात यह भी है कि इस डायरी में बच्चों के नाम भी लिखे थे जिससे पुलिस को इन बच्चों को खोजने में आसानी हुई।

Northwest France के चीफ प्रॉसिक्यूटर, Laureline Peyrefitte ने बीते शुक्रवार को कहा कि ‘यौन प्रताड़ना के शिकार बच्चों की संख्या 349 हो सकती है। कई मामले काफी पुराने भी हैं।’ इस मामले में पुलिस ने कुल 229 लोगों से पूछताछ की है और कई लोगों ने डॉक्टर पर लगे आरोपों को सही कहा है। इस मामले में कुछ पीड़ितों के वकील Francesca Satta ने ‘AFP’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘पीड़ितों को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में अच्छी तरह से पता है लेकिन उन्होंने डर की वजह से किसी के सामने अपना मुंह नहीं खोला।’

https://www.youtube.com/watch?v=alVpwt5wmEY

आपको बता दें कि Joel Le Scouarnec फिलहाल जेल में है और ट्रायल का इंतजार कर रहा है। फर्स्ट डिग्री चार्ज में दोषी पाए जाने पर उसे 20 साल जेल की सजा हो सकती है।