बांग्‍लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन उल हक इनु ने ढाका में हुए आतंकी हमले में मारी गई 19 साल की भारतीय लड़की तारिषी जैन की मौत पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा है कि तारिषी को आर्मी स्‍टेडियम में राष्‍ट्रीय सम्‍मान दिया जाएगा और उसके बाद शव को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि ढाका के एक पॉश रेस्‍तरां में हुए इस हमले में तारिषी समेत 20 बंधकों की मौत हो गई थी।

READ ALSO: ‘ढाका आतंकी हमले के लिए स्थानीय आतंकी-आईएसआई जिम्मेदार’

हक ने कहा, ‘आईएसआई का जमात ए इस्‍लामी के हथियारबंद कैडर से पूर्व में रिश्‍ते रहे हैं। हाल ही में कुछ पाक डिप्‍लोमैट्स जो बांग्‍लादेश स्‍थ‍ित अपने देश के एंबेसी में काम कर रहे थे, उन्‍हें स्‍वदेश भेज दिया गया। वे आर्म्‍स के नेटवर्क से जुड़े हुए थे। ढाका में रेस्‍तरां में जो हमला हुआ, जो लड़के मारे गए, दोनों के बीच कनेक्‍शन अभी तक पता नहीं चल पाया है।’ हक ने आगे कहा, ‘ढाका अटैक घरेलू आतंकियों ने किया है और वे चुनी हुई सरकार को अस्‍थ‍िर करना चाहते हैं। यह धर्म या लोगों पर हमला नहीं था, बल्‍क‍ि सरकार पर हमला था। बीते तीन साल में ब्‍लॉगर्स, लेखकों, मस्‍ज‍िदों के इमामों, हिंदू पु‍जारियों, बौद्ध संतों पर हमला हुआ है। हम पर 20 से ज्‍यादा हमले हुए। 60 से ज्‍यादा लोग हमारी हिरासत में हैं, जिनका इन अपराधों से संबंध के बारे में पता चला है।’

Dhaka Attack: श्रद्धा कपूर से भी मिल चुका था आतंकी? सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्‍वीरें

हालिया हमले में आईएसआईएस का हाथ होने की संभावना को खारिज करते हुए हक ने कहा, ‘यह घर में पनते आतंकवाद की वजह से हुआ है। हालांकि, आजकल पूरी दुनिया में यह फैशन चल पड़ा है कि जब भी हमला होता है, हमलावर शेखी बघारते हैं कि वे आईएसआईस, तालिबना या अलकायदा से से जुड़े हुए हैं। बांग्‍लादेश में अभी जो कुछ भी चल रहा है, वे संगठनात्‍मक तौर पर किसी इंटरनेशनल नेटवर्क से नहीं जुड़े हुए हैं।’