नॉर्थ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में बृहस्पतिवार को एक यहूदी प्रार्थना स्थल पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर भी पुलिस की गोली लगने से मारा गया है।
यह हमला यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर पर हुआ। उस वक्त लोग एक प्रार्थना स्थल पर इकट्ठे हुए थे। योम किप्पुर ‘प्रायश्चित का दिन’ है।
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने X पर पोस्ट कर बताया कि क्रम्पसॉल में ‘हीटन पार्क हिब्रू कांग्रेगेशन सिनागॉग’ में सुबह साढ़े नौ बजे के बाद एक शख्स की कॉल आई थी। पुलिस के अनुसार, उस शख्स ने बताया कि उसने एक कार को लोगों की ओर आते देखा था। उसने बताया कि एक व्यक्ति को चाकू भी मारा गया था।
अमेरिका में शटडाउन का क्या होगा असर?
पुलिस ने ‘‘प्लेटो’’ घोषित किया था, जो कि राष्ट्रीय कोड शब्द है जिसका उपयोग पुलिस और आपात सेवाओं द्वारा आतंकवादी हमले का जवाब देते समय किया जाता है।
प्रधानमंत्री ने कहा- अतिरिक्त पुलिस रहेगी तैनात
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि वह इस हमले से स्तब्ध हैं और ब्रिटेन के सभी यहूदी प्रार्थना स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। स्टार्मर डेनमार्क के कोपेनहेगन में यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से जल्दी वापस लौट रहे हैं।
स्टार्मर ने X पर कहा कि यह घटना योम किप्पुर पर हुई है और इस दिन पूरे देश में प्रार्थना स्थलों पर लोगों की भीड़ रहेगी।