Dancing video of Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप डांस करते हुए देखे जा सकते हैं, हर कोई उस वीडियो को शेयर कर रहा है, चुनावी प्रचार के दौरान भी उनको इस अंदाज में देखा जा चुका है।
अब जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका इस समय अपना 250 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा। इस समय पूरे देश में जश्न का माहौल है, राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि धूमधाम से इसे मनाया जाएगा।
आखिर इतने खुश क्यों हैं ट्रंप?
वैसे ट्रंप इस समय ज्यादा उत्साहित इसलिए भी है क्योंकि उनका बिग ब्यूटीफुल बिल भी पास हो चुका है। AP की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को उससे बेहतर कोई दूसरा तोहफा नहीं मिल सकता था जब कांग्रेस ने ऐतिहासिक बिल को पारित कर दिया है। अब अमेरिका फिर महान बनने जा रहा है।
अब सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो असल में एक रैली का है। शुक्रवार को ट्रंप Iowa मैं एक रैली को संबोधित कर रहे थे, वहां पर उन्होंने कुछ देर के लिए डांस भी किया। उनके चेहरे पर खुशी देख समझा जा सकता है कि वे खासा उत्साहित हैं। जिस बिल को लेकर वे इतनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, उसकी चर्च हर तरफ है।
Big Beautiful Bill का क्या मतलब है?
सरल शब्दों में राष्ट्रपति ट्रंप का यह नया बिल 2017 में की गई टैक्स कटौती को स्थाई करने का काम करता है। इसके ऊपर जो सीनियर सिटीजंस हैं उन्हें $6000 तक का टैक्स डिडक्शन भी मिल सकता है। ट्रंप की योजना के मुताबिक चाइल्ड टैक्स क्रेडिट को भी 2200 डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए साढ़े 300 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात भी सामने आई है।
भारत को फायदा या नुकसान?
भारत को राष्ट्रपति ट्रंप के इस बिल से ना फायदा होने वाला है और ना ही ज्यादा नुकसान। अभी के लिए इतना कहा जा सकता है कि अब अमेरिका में रह रहे भारतीयों को एक बड़ी राहत जरूर दे दी गई है। असल में पहले कहा जा रहा था कि अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर पर प्रस्तावित टैक्स दर को 5% रखा जाएगा, इससे अमेरिका से भारत में पैसे भेजना काफी महंगा हो जाता। लेकिन अब उसी टैक्स को कम कर 1 फीसदी कर दिया गया है।