वैज्ञानिकों ने बायोइंक के रूप में गाय के कार्टिलेज का इस्तेमाल कर एक नयी 3डी प्रिंटिंग प्रक्रिया विकसित की है जिससे आॅर्थराइटिस के मरीजों के घिसे हुए जोड़ों के लिए उच्च रक्त संबंधी पैच का निर्माण करने में मदद मिल सकती है ।

बायोप्रिंटिंग को विकसित करने के लिए कार्टिलेज एक बेहतर उच्च रक्त है क्योंकि यह केवल एक कोशिका प्रकार से बनता है और उच्च्तक के अंदर कोई रक्त वाहिकाएं नहीं होतीं । उच्च्तक खुद अपनी मरम्मत नहीं कर सकता । एक बार कार्टिलेज नष्ट हो गया तो, यह नष्ट ही रहता है ।

अमेरिका की पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर इब्राहिम टी ओज्बोलाट ने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य पैच डिजाइन करना या एक ऐसा उच्च्तक बनाना है जो बड़ी संख्या में घिसे हुए उच्च्तकों को बदल सके ।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों को आॅर्थराइटिस होती है, उन्हें बहुत कष्ट उठाना पड़ता है । हम इसके लिए एक नया वैकल्पिक इलाज जानते हैं । इससे संबंधित निष्कर्ष साइंटीफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं ।