रूस में मुसाफिरों ने अनूठे तरीके से लॉकडाउन का विरोध करना शुरू किया है। मेट्रो ट्रेन से सफर कर रहे कुछ कपल यहां एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस के कपल कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लगे लॉकडाउन के प्रति अपना विरोध जताने के लिए ‘kissing in public’ का तरीका अपना रहे हैं। कपल्स के इस अनूठे विरोध के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। Yekaterinburg में इस तरीके से विरोध कर रहे कपल्स का दावा है कि वो रात 11 बजे के बाद म्यूजिक कंसर्ट्स और रेस्टुरेन्ट में एक-दूसरे को KISS कर लॉकडाउन के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। कपल्स का यहां कहना है कि उनका इरादा सार्वजनिक सेवाओं को बाधित करना या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कतई नहीं है।
अपने साथी को सार्वजनिक जगहों पर KISS कर विरोध जता रहे इन लोगों का कहना है कि ‘इस वक्त जब मेट्रो में यात्रियों की खचाखच भीड़ जा रही है तब ऐसे में लोगों को म्यूजिक शोज में जाने से प्रतिबंधित करना और नाईट क्लबों में जाने से रोकना समझ से परे हैं और हम इसी बात को हाईलाइट करना चाहते हैं।’
कई Musicians यहां COVID-19 को लेकर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर कह रहे हैं कि म्यूजिक कंसर्ट्स और रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के बाद भीड़ कम रहती है और सरकार ने उसपर बैन लगा दिया है जबकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आने-जाने की मनाही नहीं है।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में म्यूजिक और नाइट लाइफ सेक्टर के हालात बहुत खराब हुए हैं। पिछले साल यूनाइटेड किंगडम म्यूजिक इंडस्ट्री 11 परसेंट की ग्रोथ कर रही थी और ये यूके की इकोनॉमी में लगभग 6 बिलियन पाउंड्स का योगदान करती है लेकिन इस साल महामारी के चलते सिर्फ 3 बिलियन पाउंड्स म्यूजिक इंडस्ट्री ने इकोनॉमी में जोड़े हैं।