COVID-19 Cases in China: चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक चीन में बुधवार को COVID-19 के कुल 31,454 मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो के आंकड़ों से पता चलता है कि महामारी की शुरुआत के बाद से चीन के दैनिक कोविड मामलों (China Daily Covid Case) का यह रिकॉर्ड उच्च स्तर है।

कई हिस्सों में लॉकडाउन: वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंध लगाने पर काम कर रहा है। इस बीच, एपल प्लांट में श्रमिकों व सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प के बाद जेंगझू में लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। राजधानी बीजिंग में कोरोना लॉकडाउन के तहत कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं। पार्क, कार्यालयों और शॉपिंग मॉल को बंद कर दिया गया है। बीजिंग के सबसे अधिक आबादी वाले चाओयांग जिले में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है।

एप्पल के सबसे बड़े कारखाने में विवाद: स्वास्थ्य अधिकारियों ने चाओयांग जिले के लगभग 35 लाख निवासियों से आग्रह किया कि राजधानी बीजिंग कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया है इसलिए वो ज्यादातर समय घर पर ही रहें। वहीं, चीन स्थित एप्पल आईफोन के दुनिया के सबसे बड़े कारखाने में कर्मचारियों को कोरोनावायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के बीच विवाद के चलते पीटा गया और हिरासत में रखा गया। शहर की सरकार ने कारखाने के चारों ओर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया था।

कई शहरों में स्‍कूल बंद: इस बीच में चीन में लगातार कोरोना के नए मामले आते जा रहे हैं। कई शहरों में स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। चीन करीब 6 महीने बाद किसी व्‍यक्ति की कोरोना महामारी से मौत हो गई है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन के हू जियांग ने कहा, “चीन में महामारी की स्थिति गंभीर और जटिल है। कुछ क्षेत्रों में वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है और रोकथाम और नियंत्रण में कठिनाई बढ़ रही है।”

जियांग ने कहा कि नए संक्रमितों की संख्या पूरे चीन में लगातार बढ़ रही है। एक नवंबर के बाद से देश भर में कुल 2,53,000 लोगों के संक्रमित होने की सूचना मिली है, जिसमें पिछले सप्ताह औसतन 22,200 मामले प्रति दिन दर्ज किए गए हैं, जो पिछले सप्ताह से दोगुना है। चीन में कई शहर एक बार फिर टेस्टिंग की संख्या बढ़ा रहे हैं और संक्रमितों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए अस्थायी अस्पतालों का निर्माण कर रहे हैं।