कोरोना एक बार फिर से एशिया में पैर पसार रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार हांगकांग और सिंगापुर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अस्पताल में भर्ती होने और वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन में कम्युनिकेबल रोग विभाग के प्रमुख अल्बर्ट ने कहा कि वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं।
हांगकांग में 31 लोगों की मौत
अब तक हांगकांग में 3 मई तक 31 लोगों की मौत की भी खबर आई है। हांगकांग में 70 लाख से अधिक लोग रहते हैं और वायरस तेजी से फ़ैल रहा है। इस बीच सिंगापुर से भी मामले सामने आ रहे है। एक साल में पहली बार स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक औपचारिक कोविड अपडेट जारी किया, जब एक हफ्ते में मामलों में 28% की वृद्धि हुई और अनुमानित 14,200 संक्रमण हुए। अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 30% की वृद्धि हुई है।
हालांकि किसी नए वैरिएंट को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का सुझाव है कि कम होती इम्युनिटी वायरस को अधिक आसानी से फैलने दे रही है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ये स्ट्रेन अधिक गंभीर हैं, लेकिन वे अभी भी जीवन को बाधित करने और स्वास्थ्य सेवा प्रणालियों को प्रभावित करने में सक्षम हैं।” इसका असर पहले से ही अस्पतालों से परे महसूस किया जा रहा है।
भगोड़ा नीरव मोदी अब आएगा भारत? लंदन में 10वीं जमानत याचिका भी खारिज
लोकप्रिय हांगकांग सिंगर भी कोरोना की चपेट में
ताइवान में लोकप्रिय हांगकांग सिंगर ईसन चैन का टेस्ट पॉजिटिव आया और उन्हें इस हफ्ते अपने काऊशुंग कॉन्सर्ट को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे हजारों प्रशंसक निराश हुए। एशिया में कहीं और भी इसी तरह के पैटर्न सामने आ रहे हैं। चीन के CDC ने पिछले पांच हफ़्तों में अस्पताल के मरीजों में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी के दोगुने होने की सूचना दी।
भारत में क्या है स्तिथि?
एशिया के कई देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में अभी ऐसा नहीं है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आधिकारिक डैशबोर्ड के मुताबिक भारत में अब तक कोविड-19 के सिर्फ 93 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इसके अलावा देश में कोरोना महामारी की नई लहर के कोई संकेत नहीं हैं।