Congo Boat Accident: दक्षिण-पश्चिम कांगों में एक नाव पलटने से उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गई हैं, जिनमें कई फुटबॉल प्लेयर्स भी शामिल हैं। इस मामले में प्रशासन द्वारा बताया गया कि प्लेयर्स एक मैच खेलकर नाव से लौट रहे थे, तभी नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ और 25 लोगों की जान चली गई।

इस हादसे को लेकर प्रांतीय प्रवक्ता एलेक्सिस मपुतु ने जानकारी दी कि प्लेयर रविवार की रात माई-न्डोम्बे प्रांत के मुशी शहर से एक मैच खेल कर लौट रहे थे। वापसी में वे नाव से यात्रा कर रहे थे और उस दौरान ही क्वा नदीं में उन्हें ले जा रही नाव पलट गई, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

आज की बड़ी खबरें

क्या हो सकती है नाव हादसे की वजह?

प्रशासनिक अधिकारी मपुतु का अनुमान है कि नाव पलटने का यह हादसा रात में लो विजिबिलिटी के कारण हुई है। मुशी क्षेत्र के स्थानीय प्रशासक रेनेकल क्वातिबा ने बताया कि कम से कम 30 अन्य लोगों को बचा लिया गया है लेकिन फिर भी 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मध्य अफ्रीका के कांगो में आए दिन नाव से जुड़ी खतरनाक घटनाएं होती रहती हैं। यहां अक्सर देर रात यात्रा और क्षमता से अधिक सवारी के चलते बड़े हादसे होते हैं। अधिकारियों को यहां नाविकों से नियमों का पालन करवाने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।

समुद्र में ऑयल टैंकर और कार्गो शिप के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद लगी आग, 32 लोग घायल

पिछले साल भी हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2024 में भी नाव पलटने का मामला सामने आया था, जब एक नदी में यात्रियों से भरी एक नाव अचानक पलट गई थी। इसमें 25 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग लापता भी हो गए थे, जिन्हें खोजने के लिए लंबे वक्त तक रेस्क्यू भी चला था।